Atiq Ahmed in Jail: यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस रिमांड पर चल रहा माफिया डॉन अतीत अहमद की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है. रिमांड के दौरान अतीक उल्टा पुलिस से ही सवाल कर रहा है कि वो मोबाइल कहां है, जिससे वो साबरमती जेल के अंदर से बात कर रहा था. अतीक का कहना था कि किसी से वो और अशरफ बात करते थे, वो मोबाइल उसे दिया जाए तो सारे सवालों के जवाब दे देगा. पूछताछ में अतीक कहता है कि उन लोगों के खिलाफ सारे सबूत झूठे हैं. पुलिस ने ही सबूत गढ़े हैं. परिवार का नाम इसमें घसीटा जा रहा है. मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर अतीक अहमद का बोलना था कि पुलिस के सामने चाहे जिससे जो कबूलवा लो, सच्चाई तो अदालत के सामने इंसान बोलता है. पुलिस की पूछताछ में अतीक और अशरफ सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. हर सवाल पर अतीक अहमद और अशरफ ने एक ही जवाब दिया, हमें नहीं मालूम हम तो जेल में बंद थे. बेटे असद के एनकाउंटर (Asad Encounter) के बाद से अतीक ने बातचीत करना बंद कर दिया है.
Atiq Ahmed in Jail: असद के एनकाउंटर के बाद अतीक नहीं दे रहा किसी भी सवाल के जवाब
Atiq Ahmed in Jail: जेल में पुलिस के सवालोंं के जवाब नहीं दे रहा अतीक, गहरे सदमें में है माफिया
ADVERTISEMENT
Social Media
15 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 15 2023 11:23 AM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT