आनंद राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
अतीक अहमद के गुर्गों ने दी हिंदू परिवार को धमकी
Atiq Terror: बेशक अतीक और उसके भाई को मिट्टी में मिला दिया गया हो, लेकिन अभी भी अतीक का खौफ बरकरार है।
ADVERTISEMENT
डर सहमा हिंदू परिवार
23 May 2023 (अपडेटेड: May 23 2023 9:42 AM)
Atiq Terror: बेशक अतीक और उसके भाई को मिट्टी में मिला दिया गया हो, लेकिन अभी भी अतीक का खौफ बरकरार है। अब अतीक के गुर्गें एक हिंदू परिवार को धमका रहे हैं। वो परिवार से 15 लाख रुपए रंगदारी मांग रहे हैं। इस सिलसिले में इस बेबस परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed: ये वाक्या है चकिया का, जहां ये हिंदू परिवार रहता है। राकेश कुमार वैश्य 1964 से पूरे परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। इनका मकान चकिया इलाके के रोड पर है।
इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। वाक्या 18 मई का है। अतीक अहमद के गुर्गें रात 8 बजे जबरन उनके घर में घुस गए। आरोप है कि गुर्गों ने राकेश कुमार वैश्य और उनके बेटे श्याम जी वैश्य को पिस्टल लगाकर धमकाया और मारपीट भी की।
इसके बाद बदमाश धमका कर चले गए।
डर सहमा हिंदू परिवार
पहले तो परिवार कुछ दिनों से डरा रहा, लेकिन बाद में इस संबंध में धूमनगंज पुलिस थाने में शिकायत की। पीड़िता आशा देवी ने धूमनगंज थाने में अतीक के गुर्गे मोहम्मद नबी, मोहम्मद इकराम मोहम्मद और इस्माइल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है।
देखना होगा कि पुलिस इस संबंध में परिवार की मदद करती है या नहीं?
ADVERTISEMENT