Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की मौत के बाद सनसनी फैल गई है. 3 लड़को ने इस वारदात को अंजाम दिया. तीनों हमलावरों ने बताया कि जब अतीक अहमद और अशरफ को 5 दिनों की रिमांड मिली थी तभी से दोनों की गोली मारकर हत्या (Murder News) करने की साजिश रच डाली थी. अब सवाल ये उठता है कि परिवार की तरफ से कौन एफआईआर दर्ज कराएगा. जानकारी के मुताबिक अतीक के भाई अशरफ (Asharf Ahmed) की पत्नी जैनब फातिमा की तरफ से हत्या के मामले में पुलिस को तहरीर दी जा सकती है. जैनब अपने पति अशरफ और अतीक की पुलिस सुरक्षा में हुई हत्या के मामले में केस दर्ज करवा सकती है. अतीक के वकीन शाहगंज थाने में एफआईआर की कॉपी लेकर जा सकते हैं.