Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की मौत के बाद सनसनी फैल गई है. 3 लड़को ने इस वारदात को अंजाम दिया जो कि बेहद ही खुश नजर आ रहे थे अतीक और अशरफ को मारने के बाद. कैमरे के सामने ही गोलियों की बरसात होती चली गई. तीनों हमलावरों ने बताया कि जब अतीक अहमद और अशरफ को 5 दिनों की रिमांड मिली थी तभी से दोनों की गोली मारकर हत्या (Murder News) करने की साजिश रच डाली थी. इसी बीच अतीक का बड़ा बेटा उमर (Atiq Son Umar) भी जेल में ही बंद है. ये खबर सुनने के बाद उसे बड़ा झटका लगा और वो जेल में बेहोश हो गया. पिता और चाचा की मौत की खबर के बाद से सदमे में आया उमर का अब मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. मौत के बाद से अतीक की पत्नी भी जहां भी होगी सदमें में ही होगी. सरकार ने अतीक की पत्नी शाइस्ता (Shaista Parveen) पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है जो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार है.