Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक, अशरफ और असद की मौत के बाद अब माफिया परिवार में कौन-कौन बचा, जानिए

Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक और अशरफ का परिवार घूम रहा है फरार, दोनों की पत्नियों पर हजारों रुपये के इनाम.

Social Media

Social Media

16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 9:58 AM)

follow google news

Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर सरेआम हत्या (Murder Case) कर दी गई. ये सनसनीखेज मर्डर कैमरे के सामने हुआ. मर्डर को 3 लोगों ने अंजाम दिया. तीनों पत्रकार बनकर आए थे. तीनों के गले में पत्रकार वाली आईडी थी. तीनों ने कैमरे के सामने गोलियों की बरसात कर दी. अतीक और उसके भाई अशरफ की कनपटी पर निशाना बनाकर गोली मारी गई. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद उन हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया. तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों हमलावरों ने बताया कि अतीक और अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf Murder Case) करने की साजिश कुछ दिन पहले ही बना लिया था.  तीनों हमलावरों ने बताया कि जब अतीक अहमद और अशरफ को 5 दिनों की रिमांड मिली थी तभी से दोनों की गोली मारकर हत्या करने की साजिश रच डाली थी.  इसके बाद ही फर्जी तरीके से मीडिया के आईडी कार्ड बनवा लिए. फिर जैसे ही मौका मिला वैसे ही दोनों को गोली मार दी.

-अतीक और अशरफ का ये है पूरा परिवार-

Atiq Ahmed Wife: अब अतीक के परिवार में चंद लोग ही बचे हैं. शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) माफिया अतीक अहमद की पत्नी है जो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही है. पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस को ये खबर थी कि शायद शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने कब्रिस्तान जरूर आएगी. लेकिन ऐसा कुछ भी हुआ नहीं और पुलिस शाइस्ता को नहीं पकड़ पाई. अब बात करते हैं अतीक के भाई अशरफ की जिसकी एक पत्नी है जैनब रूबी (Zenab Rubi), जो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है, पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी है. अतीक की बहन भी है जिसका नाम है आयशा नूरी. अतीक और शाइस्ता के 4 बेटे हैं- उमर, अली, असद, अहजान और अबान, जिसमें से असद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. 

अतीक और अशरफ का पूरा परिवार

पहले नंबर का बेटा: अतीक का बड़ा बेटा उमर (Umar) अपनी 12th टॉप करने के बाद लॉ की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था. देवरिया जेल कांड में नाम आने के बाद CBI ने मुकदमा दर्ज कर उस पर दो लाख का इनाम रखा और उमर ने सरेंडर कर दिया और फिर उमर जेल में बंद है.


दूसरे नंबर का बेटा: अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली (Ali) स्नातन की पढ़ाई कर रहा था. अली पर अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा, जब पुलिस ने जब दबिश दी तो अली फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने अली पर 50 हजार का इनाम घोषित किया, इसके बाद अली ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और अब वो नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

 

तीसरे नंबर का बेटा: अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद (Asad Encounter) का पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया. असद ने सिर्फ 12वी पास की थी जिसके बाद ये कहा जाता है कि वो अतीक की विरासत संभाल रहा था. आरोप था कि असद ने उमेश पाल पर नजदीक से गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गई.

 

दो नाबालिग बेटे: अतीक के दो छोटे बेटे अतीक और अहजान 12वीं और 9वीं में पढ़ते हैं. पुलिस की जानकारी के मुताबिक उमेश पाल मर्डर केस के बाद अतीक के दोनों नाबालिग बेटे लावारिस घूम रहे थे.  

    follow google newsfollow whatsapp