अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को भेजा जाएगा प्रतापगढ़ जेल

Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद सीधे प्रतापगढ़ जेल में दाखिल किया जाएगा.

Social Media

Social Media

23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 3:35 PM)

follow google news

Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर (Atiq Ashraf Murder) सरेआम हत्या कर दी गई. दोनों के मर्डर को 3 लोगों ने अंजाम दिया. हत्या करने वाले तीनों हत्यारोंपियो की आज पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) खत्म हो रहा है. शाम 5:00 बजे खत्म पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म हो जाएगा और 5 बजे से पहले तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) में दाखिल करना होगा. इसके बाद तीनों का मेडिकल कराने के बाद जेल में भेज दिया जाएगा. ये तीनों आरोपी पत्रकार बनकर आए थे. तीनों के गले में पत्रकार वाली आईडी थी. तीनों ने कैमरे के सामने गोलियों की बरसात कर दी. अतीक और उसके भाई अशरफ की कनपटी पर निशाना बनाकर गोली मारी गई. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.

Crime News | social media


Atiq Ahmed Shooters: इस घटना के बाद उन हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया. तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों हमलावरों ने बताया कि अतीक और अशरफ की हत्या करने की साजिश कुछ दिन पहले ही बना लिया था.  तीनों हमलावरों ने बताया कि जब अतीक अहमद और अशरफ को 5 दिनों की रिमांड मिली थी तभी से दोनों की गोली मारकर हत्या करने की साजिश रच डाली थी.  इसके बाद ही फर्जी तरीके से मीडिया के आईडी कार्ड बनवा लिए. फिर जैसे ही मौका मिला वैसे ही दोनों को गोली मार दी.
 

    follow google newsfollow whatsapp