अब अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर की रिमांड लेगी यूपी पुलिस, एक हफ्ते पहले दर्ज हुए ये मुकदमें

Atiq Ahmad' Son Update: यूपी पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद के दोनों बेटे अली और उमर की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी कर ली।

अतीक अहमद के बेटे अली और उमर

अतीक अहमद के बेटे अली और उमर

17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 9:55 AM)

follow google news

Atiq Ahmad' Son Update: माफिया डॉन अतीक अहमद तो दूसरी दुनिया में जा चुका है। लेकिन उसके दो बेटे अली और उमर इन दिनों जेल में बंद हैं। और यूपी पुलिस के सूत्रों से सामने आई खबरों पर यकीन किया जाए तो अतीक के बेटे अली और उमर की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं क्योंकि दोनों के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला है और पुलिस ने अब इस सिलसिले में दोनों से पूछताछ करने का इरादा किया है। 

रिमांड के लिए कोर्ट से मांगी इजाजत

प्रयागराज की खुल्दाबाद पुलिस ने बयान दर्ज करने से पहले कोर्ट में एक अर्जी दी है और दोनों के बयान दर्ज करने की इजाजत मांगी है। कोर्ट से इजाजत मिलते ही दोनों बेटों को पुलिस रिमांड में ले लेगी। खुलासा है कि अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ की जेल में बंद है जबकि अली अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में है। कहा जा रहा है कि अतीक के बेटे अली और उमर ने अपने पिता के करीबी बिल्डर और हिस्ट्रीशीटर रहे मोहम्मद मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में अली और उमर के साथअसाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी मुकदमे को लेकर पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। 

करीबी बिल्डर ने कराया मुकदमा

दोनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाले मोहम्मद मुस्लिम ने पुलिस को बताया कि अतीक अहमद और अशरफ और उसके गुर्गे धमकी देते हुए रंगदारी मांगते थे। मुस्लिम के मुताबिक झलवा के देवघाट पर उसकी करीब 15 करोड़ की जमीन है। उसे धमकी दी गई थी कि इस जमीन को अली और उमर के नाम कर दी जाए वहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। मोहम्मद मुस्लिम के मुताबिक चकिया में उसके घर पर असाद, अली, उमर, एहतेशाम, नसरत और अजय आए थे और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए उसे डॉन के दफ्तर में ले गए थे। वहां उन्हें न सिर्फ बंधक बनाया बल्कि मारा पीटा भी। इस मामले में पांचों पर केस दर्ज हुआ था। लेकिन अब इन्हें सख्त सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है। 

एक हफ्ते पहले दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि अली और उमर का रिमांड बनकर तैयार है जबकि दोनों के बयान लेने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी गई है। ये बात गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही अली अहमद के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में करेली थाने में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp