चार बार पुलिस को ऐसे दिया था गुड्डू मुस्लिम ने गच्चा

Guddu Muslim: असल में चार बार STF टीम के हाथों से फिसला चुका है गुड्डू मुस्लिम। लेकिन गुड्डू मुस्लिम का पीछा कर रही एसटीएफ को पता लग गया है कि वो कई गंभीर बीमारियों की चपेट में भी है।

एसटीएफ को चकमा देने में लगा है गुड्डू मुस्लिम

एसटीएफ को चकमा देने में लगा है गुड्डू मुस्लिम

08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 10:33 AM)

follow google news

Guddu Muslim: प्रयागराज हत्याकांड के असली आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के बारे में नया खुलासा सामने आया है। असल में चार बार STF टीम के हाथों से फिसला चुका है गुड्डू मुस्लिम। उमेश पाल हत्याकांड के बाद 11 अप्रैल तक अतीक (Atiq) और अशरफ (Ashraf) के संपर्क में रहा था गुड्डू मुस्लिम। लेकिन अपनी बीमारियों की वजह से अब वो बेहद परेशान है, और पनाह पाने के लिए दर दर भटक रहा है। 

खुलासा हुआ है कि गुड्डू मुस्लिम बीपी, शुगर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में है औरजान बचाने के लिए वो लगातार STF की टीम से ज्यादा तेज दौड़ने की फिराक में लगा हुआ है। 
 

चार बार एसटीएफ के हाथों से फिसल चुका है गुड्डू मुस्लिम


11 अप्रैल तक अतीक और अशरफ से संपर्क में रहा गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim)। असल में अतीक और अशरफ ही गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को भागने और रुकने का ठिकाना बता रहे थे। गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को ट्रैक कर रही STF की टीम ने आज तक को बताया। उड़ीसा के बाद से गुड्डू मुस्लिम का कोई फ्रूट प्रिंट STF के हाथ नहीं लगा है।

1- 5 मार्च को मेरठ से बस पकड़ कर दिल्ली ISBT बस अड्डा पहुंचा था गुड्डू मुस्लिम

2- दिल्ली पहुंचते ही अंडरग्राउंड हुआ उसके बाद 21 मार्च को बिहार के भागलपुर में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली, STF टीम यहां पहुंची उसके पहले गुड्डू मुस्लिम यहां से फरार हो गया

3- भागलपुर के बाद गुड्डू मुस्लिम पहुंचा रायगंज कुछ दिन यहां रुकने के बाद यहां से भी फरार हो गया

4- 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम उड़ीसा में रुका रहा, STF की टीम के पहुंचने की भनक गुड्डू को लगी तो यहां पर वो अपने कपड़े और कुछ दवाइयां भी छोड़कर फरार हो गया

असल में एसटीएफ की टीम को उस घर से बीपी और शुगर की दवाइंयां मिली हैं जिस घर में गुड्डू ने पनाह ली थी। गुड्डू को पनाह देने वाले शख्स ने पूछताछ में बताया की गुड्डू काफी खांस रहा था। उमेश पाल शूटआउट में 5लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने हत्याकांड के बाद कौशांबी के अवधन गांव में ली थी पनाह। एक फार्म हाउस में कई दिनों तक रुका हुआ था गुड्डू मुस्लिम। खुलासा यही है कि अतीक अहमद के करीबी शमीम और नसीम के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में अवधन गांव में मौजूद फार्म हाउस में रुका था गुड्डू मुस्लिम। इतना ही नहीं, पड़ोस के गांव का एक प्रधान भी गुड्डू को पनाह देने में शामिल था। पुलिस की छापेमारी के बाद से फार्म हाउस के मालिक शमीम और नसीम भी लगातार फरार हैं।  पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp