... पहले केक खाया फिर लड़की की हत्या कर दी !

YOUTH ARRESTED FOR KILLING HIS GIRL FRIEND : पहले केक खाया फिर लड़की की हत्या कर दी ! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

16 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

YOUTH ARRESTED FOR KILLING HIS GIRL FRIEND : दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड थाने की पुलिस ने आसिफ नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी प्रेमिका शालू को दिल्ली से फरीदाबाद के सूरजकुंड के जंगलों में ले जाकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक 10 दिसंबर को एक महिला देश बंधु गुप्ता रोड थाने में शिकायत देने आई कि उसकी 20 साल की बेटी शालू घर से ऑफिस के लिए निकली थी लेकिन देर रात होने के बाद भी वो घर से नहीं लौटी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी के ऑफिस पार्क रोड अजमल खान रोड और तमाम रिश्तेदारों के यहा बेटी को तलाशा लेकिन वो नहीं मिली।

शादी को लेकर झासा, फिर किया कत्ल

पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की, लेकिन फिर 12 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने जानकारी दी कि एक अज्ञात लड़की की लाश सूरजकुंड के जंगल से मिली है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त करवाई तो लाश शालू की निकली, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने शालू के दफ्तर पार्क रोड अजमल खान रोड इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। जल्द ही पुलिस को अहम सुराग मिल गया। शालू एक अनजान शख्स के साथ सीसीटीवी में एक केक शॉप पर जाते हुए दिखाई दी, शालू के साथ मौजूद शख्स ने मास्क लगाया हुआ था, इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई।

पुलिस उसके बाद पहुंची उस केक शॉप पर जहां सीसीटीवी में शालू एक शख्स के साथ जाते हुए दिखाई दी थी। पुलिस ने केक शॉप में काम करने वाले तमाम लोगों से पूछताछ शुरू की तो जानकारी मिली कि केक शॉप में काम करने वाला एक शख्स जिसका नाम आसिफ है वो कुछ दिनों से दफ्तर नहीं आया है। जांच में पता चला कि आसिफ फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने शालू और आसिफ दोनों का मोबाइल लोकेशन 10 दिसंबर से खंगालना शुरू किया जिसमें पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा। पुलिस तुरंत आसिफ के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।

आसिफ ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और कॉल डिटेल्स आसिफ के सामने रखे तो वो टूट गया। आसिफ ने खुलासा किया कि शालू से उसकी मुलाकात एक बंगले पर हुई थी जहां वो भी काम करता था, शालू को आसिफ ने चाय पर बुलाया फिर दोनों में दोस्ती हो गई। आसिफ शालू के करीब जाना चाहता था और शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन शालू ने साफ साफ कह दिया कि इसके लिए उससे शादी करनी पड़ेगी। आसिफ ने शालू के सामने खुलासा किया कि वो पहले से शादीशुदा है लिहाजा वो शादी नहीं कर सकता। ये सुनने के बाद शालू ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया।

आसिफ ने बताया कि वो शालू को हर हाल में पाना चाहता था लिहाजा उसने शालू से झूठा वादा किया कि वो अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी करने को तैयार है, ये सुनते ही शालू आसिफ के करीब आ गई। आसिफ ने शालू को 10 दिसंबर को ये कह कर मिलने के लिए बुलाया कि अब वो शादी को पूरी तरह तैयार है। दोनों की मुलाकात पार्क रोड अजमल खान रोड पर हुई। आसिफ ने शालू को बाइक पर बैठाया और फरीदाबाद के एक होटल में ले गया जहां दोनों कुछ देर रुके। वहां पर दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो गई। दूसरे दिन शादी वाले मुद्दे पर ही लड़ाई ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद शालू को बेहोश कर आरोपी आसिफ जंगल में ले गया और वहां पर उसका कत्ल कर दिया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp