पत्नी और बेटी को जान से मार कर फरार हुआ असम राइफल्स का जवान

Assam Crime News: पत्नी, बेटी की हत्या के आरोप में असम राइफल्स का जवान गिरफ्तार

CrimeTak

04 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

Assam Murder News: असम के कछार जिले में पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में असम राइफल्स के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने शनिवार सुबह यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर श्रीकोना शिविर में स्थित सरकारी क्वार्टर में पत्नि मनिका और उनकी बेटी रिद्धि को मृत पाया ।

पुलिस ने महिला के पति रवींद्र कुमार की तलाश शुरू की, जो जम्मू के अखनूर इलाके का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि जवान अपने क्वार्टर के पास एक मंदिर में पाया गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।कुमार को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस ने कहा, 'हमने हत्या की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।'

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp