मां ने तीन मासूमों का काट दिया गला, बच्चों की हत्या करने के बाद की आत्महत्या की कोशिश, बहन को किया ज़ख़्मी

Assam News: असम के करीमगंज में एक महिला ने धारदार हथियार से हमला कर अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी, साथी ही अपनी नाबालिग बहन को घायल कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 5:35 PM)

follow google news

Assam Crime News: असम के करीमगंज में एक महिला ने धारदार हथियार से हमला कर अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी एवं अपनी नाबालिग बहन को घायल कर दिया । इसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला और उसकी बहन की स्थिति नाजुक है और दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है।

मां ने तीन मासूमों का गला काटा

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को रामकृष्ण नगर में आरोपी महिला ने अपने घर में कथित रूप से धारदार हथियार से वार कर दो, छह और आठ साल के तीन बच्चों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने सात साल की बहन पर हमला किया और अपनी भी जान लेने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ने उसके घर में कोलाहल सुना तो मौके पर पहुंचे। घर के मुखिया सफीकुद्दीन ने बताया कि वारदात के वक्त घर में उसकी पत्नी, तीन बच्चे और उसकी साली मौजूद थी. मैं सुबह अपनी दुकान पर चला गया था।

साली और पत्नी भी खून से लथपथ छटपटाती मिली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर का दरवाजा आधा खुला था, इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सफीकुद्दीन ने पुलिस को बताया कि घर में बिस्तर पर तीनों बच्चों की लाशें पड़ी थीं। बच्चों का गला कटा हुआ ता। वहीं पास में सफी की साली और पत्नी भी खून से लथपथ छटपटा रही थी। उन्होंने कहा कि महिला के बच्चों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि किन कारणों से महिला ने यह अतिवादी कदम उठाया।’’

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp