Assam News: असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी के सिलसिले में पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने जिला पुलिस के साथ समन्वय करते हुए बुधवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने में वन्यजीव अपराध नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूसीसीबी) की सहायता की।
बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार
Assam News: असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी के सिलसिले में पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 11:35 PM)
बाघ की खाल और हड्डियों को पड़ोसी राज्यों में तस्करी
ADVERTISEMENT
एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने बताया कि आरोपी बाघ की खाल और हड्डियों को पड़ोसी राज्यों में पहुंचाने में माध्यम के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से बाघ की खाल और हड्डियों को तस्करी कर अन्य देशों में पहुंचाया जाता है। एक अधिकारी ने कहा कि जानवरों के अंगों की तस्करी से जुड़ा एक गिरोह इन्हें चीन और बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों और दक्षिण पूर्व एशिया में ले जाने के लिए पूर्वोत्तर का एक पारगमन मार्ग के रूप में उपयोग करता है।
(PTI)
ADVERTISEMENT