असम में तीन करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, तीन महिला तस्करों समेत छह आरोपी गिरफ्तार

Assam Crime News: असम के अलग-अलग हिस्सों से तीन करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:40 PM)

follow google news

Assam Crime News: असम के अलग-अलग हिस्सों से तीन करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों में अरुणाचल प्रदेश की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, डिब्रूगढ़ जिले के जयपुर से चार लोगों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे हेरोइन अरुणाचल प्रदेश ले जा रहे थे। 

हेरोइन अरुणाचल प्रदेश ले जा रहे थे

पुलिस उपाधीक्षक नबा कुमार बोरा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''वे साबुन के 29 डिब्बों में 364.43 ग्राम हेरोइन लेकर अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिला जा रहे थे कि तभी पुलिस ने एक अभियान में उन्हें धर-दबोचा। पुलिस ने चालक के साथ पड़ोसी राज्य की तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।'' उन्होंने बताया कि गिरोह, दुलियाजान रेलवे स्टेशन से तिरप की ओर जा रही एक कार में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। 

29 डिब्बों में 364.43 ग्राम हेरोइन

कार को भी जब्त कर लिया गया है। बोरा ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। वहीं होजाई जिले में एक अन्य अभियान में पुलिस ने लंका थाना इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्लास्टिक की छोटी-छोटी 15 थैलियां मिलीं जिनमें मौजूद 15 ग्राम हेरोइन को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, जब्त किए गए मादक पदार्थ का मू्ल्य करीब 12 लाख रुपये है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp