ओवैसी के काफिले पर कातिलाना हमला
असदुद्दीन ओवैसी के काफ़िले पर फायरिंग, टोल नाके के पास फायरिंग करते हुए CCTV में दिखे बदमाश
Asaduddin Owaisi Car attacked, firing on owaisi car, ओवैसी की कार पर हमला, ओवैसी पर कातिलाना हमला, टोल नाके पर ओवैसी पर हमला, सीसीटीवी में हमलावर, latest crime news, read more crime news in crime tak
ADVERTISEMENT
03 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
LATEST CRIME: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग। मेरठ से लौटते वक़्त उनकी गाड़ी पर फायरिंग। उत्तर प्रदेश में चुनाव की सरगर्मी के बीच इस खबर ने सामने आकर सियासी भूचाल खड़ा कर दिया। सबसे पहले फ़ायरिंग की इत्तेला खुद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके दी। लेकिन कुछ ही देर बाद इस वारदात का CCTV भी सामने आ गया।
ADVERTISEMENT
ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का काफिला जैसे ही नोएडा के छिजारसी टोल नाके से गुज़रा ठीक उसी वक़्त दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
CCTV में नज़र आए हमलावर
LATEST FIRING NEWS:इस फायरिंग का वीडियो भी अब सामने आ चुका है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग का स्वेटर पहने हुए एक हमलावर पहले काफिले पर पिस्तौल से फायरिंग करता दिखाई देता है और थोड़ी देर बाद ही उसी फुटेज में एक लाल रंग का स्वेटर पहने हुए एक और हमलावर नज़र आता है जो पिस्तौल लेकर काफिले की तरफ भाग रहा था।
छिजारसी टोल नाका के CCTV में दर्ज हुई इस पूरी वारदात में साफ नज़र आ रहा है कि लाल रंग की टी शर्ट वाला लड़का टोल पर खड़ी ओवैसी की गाड़ी के पास से गुज़रता है। और कुछ ही देर में फायरिंग की आवाज़ आने लगती है।
हमलावरों ने किए चार राउंड फायर
CRIME NEWS IN HINDI: पता चला है कि ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग करते हैं और फायरिंग करके वहां से भागने की भी कोशिश करते हैं। हमलावर कितनी तेजी में था इसका अंदाज़ा वीडियो देखकर भी लगाया जा सकता है कि उसने भागते हुए बगल से गुजरने वाली कार तक को नहीं देखा, जिसकी वजह से उसका पैर कुचल गया।
असल में हुआ ये कि जिस वक़्त लाल टी शर्ट वाला हमलावर भाग रहा था तभी उस नीले रंग की कार ने उसे धक्का दिया जिससे वो वहीं गिर पड़ा। CCTV में हमलावरों के चेहरे साफ देखे भी जा सकते हैं। हमलावरों ने ओवैसी के काफिले पर चार राउंड फायर किए।
पकड़ा गया एक हमलावर
QATILANA HAMLA : उत्तर प्रदेश में सियासी संग्राम जोरों पर है। चुनाव के इस माहौल में ओवैसी पर हुए इस क़ातिलाना हमला ने माहौल को और भी ज़्यादा गर्म कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि ये हमले पहले से सोची समझी साज़िश के तहत ही अंजाम दिया गया।
क्योंकि जिस तरह से हमलावरों ने ओवैसी की गाड़ी को निशाना बनाया उससे ये पता चलता है कि या तो हमलावर काफी देर से ओवैसी की गाड़ी का पीछा कर रहे थे और टोल नाके के पास मौका देखकर उन लोगों ने फायरिंग कर दी या फिर वो लोग पहले से ही घात लगाकर ओवैसी के काफिले को वहां से गुज़रने का इंतज़ार कर रहे थे।
बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अपनी तफ़्तीश शुरू कर दी है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ़्तार भी कर लिया है और उसकी पहचान कर ली है। अब उसकी ही निशानदेही पर दूसरे हमलावर की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT