Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Funeral: आखिकार असद और गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उन्हें अलग-अलग कब्रिस्तानों में दफनाया गया। अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन शामिल नहीं हो सकी। असद के नाना, मौसा और बुआ इस दौरान शामिल हुए। कई करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए।
Asad Funeral: असद और गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया गया
Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Funeral: आखिकार असद और गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उन्हें अलग-अलग कब्रिस्तानों में दफनाया गया।
ADVERTISEMENT
Asad Funeral: असद और गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया गया
15 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 15 2023 1:00 PM)
असद का शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया, जब कि गुलाम का शव मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया।
ADVERTISEMENT
उधर, अतीक के मोहल्ले चकिया कसारी मसारी का मातम का माहौल था। यहां सारी दुकानें बंद थी।
गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं, जबकि भाई राहिल हसन और अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया।
असद और उसके सहयोगी गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT