Asad Encounter: माफिया अतीक के बेटे असद का शव कब्रिस्तान पहुंच गया है. इस बीच उसके नाना हामिद अली का बयान आया है. उन्होंने कहा कि नहलाने, कफन का इंतजाम कर लिया है. हम उसको नहलाने के बाद कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे. उनकी मां यहां नहीं है तो वो मजबूरी है. हमने अदस को बहुत प्यार से पाला था. असद का शव भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है. अतीक के घर में उसे नहीं रखा जाएगा. सीधे कब्रिस्तान ही शव को पहुंचा दिया गया है. असद के करीब 35 करीबी जनाजे में पहुंचे.