Asad Encounter: आखिर कार असद को मिट्टी में मिला ही दिया यूपी पुलिस ने। उमेश पाल हत्याकांड के शूटर और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उसके साथ साथ गुलाम को भी ढेर कर दिया है। इतने कम समय में कैसे अतीक का इतना नाम हो गया था?, इसके बारे में आपको बताते हैं।
Asad Encounter: असद इस वजह से बन गया था यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द!
Asad Encounter: आखिर कार असद को मिट्टी में मिला ही दिया यूपी पुलिस ने। उमेश पाल हत्याकांड के शूटर और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
ADVERTISEMENT
असद का हुआ एनकाउंटर
13 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 13 2023 5:54 PM)
हालांकि असद की कोई ऐसी लंबी-चौड़ी आपराधिक हिस्ट्री तो नहीं है, लेकिन वो पुलिस ने लिए सिरदर्द जरूर बन गया था। इसकी दो वजहें थी। एक तो उसकी हरकतें और दूसरा उसका रुतबा। पुलिस कर्मी भी उस पर हाथ डालने से पहले कई बार सोचते थे। असद ने लखनऊ के एक स्कूल से इसी साल 12वीं पास की थी।
ADVERTISEMENT
असद ने स्कूल से ही गुंडागर्दी की शुरुआत कर दी थी। एक प्रतियोगिता हारने पर उसने दूसरे पक्ष के लोगों को पीट दिया था। साथ साथ टीचरों के साथ भी बदसलूकी की थी। इसके साथ साथ 2017 में एक शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अब वो इस बार क्यों उमेश पाल की हत्या करने के लिए तैयार हो गया था? इसके बारे में पुलिस अधिकारी बताते हैं कि चूंकि उसके दो भाई जेल में थे, दो नाबालिग थे। इसी वजह से उसने उमेश पाल की हत्या का जिम्मा लिया था। हालांकि उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अतीक ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था। साथ साथ अतीक के कुछ रिश्तेदारों ने भी उसे ऐसा करने के लिए तैयार किया था। उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस पर भारी दबाव था, क्योंकि अतीक सीसीटीवी में साफ नजर आया था। लिहाजा पुलिस उसे हर हाल में पकड़ना चाहती थी। अब पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
असद कानून की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, लेकिन उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ था। असद के 2 बड़े भाई है। एक का नाम उमर अहमद और दूसरे का नाम अली अहमद।
दोनों अतीक का कामकाज देख रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने पिछले साल अगस्त में कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से ही असद एक्टिव हो गया था। इसके अलावा अतीक के दो नाबालिग बेटे है। अतीक की पत्नी शाइस्तां को पुलिस तलाश रही है।
असद उमेश पाल हत्याकांड का मेन शूटर था। वैसे गुलाम ने भी गोली चलाई थी। असद और गुलाम की तस्वीरें सीसीटीवी में दिखी थी। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। वो हर बार पुलिस को गच्चा देकर फरार हो रहे थे। इस मामले में अब दूसरे आरोपियों को एनकाउंटर का डर सता रहा है।
ADVERTISEMENT