Asad Ahmed Encounter Photo: असद अहमद के एनकाउंटर की सबसे पहला फोटो, विचलित कर देने वाली ये तस्वीरें

Asad Ahmed Encounter Photo: First photo of Asad Ahmed's encounter

Asad Ahmed Encounter:

Asad Ahmed Encounter:

13 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 13 2023 3:24 PM)

follow google news

Asad Ahmed Encounter : प्रयागराज हत्याकांड के पूरे 49 दिन के बाद उत्तर प्रदेश की STF ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Uttar Pradesh killed Atiq Ahmed's son Asad Ahmed) और एक शूटर गुलाम मोहम्मद को झांसी में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

UP STF  एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद, ये फोटो विचलित कर सकती है.

 प्रयागराज हत्याकांड के बाद से ही अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद फरार चल रहे थे यूपी पुलिस ने दोनों के ऊपर पांच पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

 

UP STF  एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद, ये फोटो विचलित कर सकती है.

बताया जा रह है कि ये एनकाउंटर झांसी में उस वक़्त हुआ जब असद और गुलाम दोनों ही एसटीएफ के सामने आ आ गए। खुलासा है कि दोनों की पहचान पुख्ता होते ही एसटीएफ की टीम ने दोनों को सरेंडर करने के लिए ललकारा. लेकिन मोटर साइकिल पर सवार असद और गुलाम ने एसटीएफ की इस चेतावनी को नज़र अंदाज करके फायरिंग शुरू कर दी.

UP STF  एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद, ये फोटो विचलित कर सकती है.

झांसी से सामने आई खबर के मुताबिक पुलिस ने दोनों को घेर लिया था लिहाजा जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी और दोनों ही एनकाउंटर में मारे गए. पुलिस को दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई हैं.

UP STF  एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद, ये फोटो विचलित कर सकती है.


पुलिस और एसटीएफ की इस कामयाबी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माफिया को मिट्टी में मिलाने के ऐलान को जमीन पर उतारते देखा जा रहा है.

 

    follow google newsfollow whatsapp