4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे आर्यन, NCB से पूछताछ में खुलासा, आर्यन और शाहरुख खान के बीच हुई बातचीत

Drug case में गिरफ़्तार अपने बेटे आर्यन से शाहरुख खान ने की फोन पर बात, कानूनी प्रकिया के तहत NCB ने करवाई कॉल, फ़ोन पर बात करते वक़्त रोया आर्यन, Read crime news in Hindi, crime stories on CrimeTak.in

CrimeTak

04 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में खुलासा हुआ है कि आर्यन पिछले चार सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। उधर, आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान से भी फोन पर बात की। इस बीच क्या एनसीबी आर्यन के लिए और रिमांड की मांग करेगी, ये अभी साफ नहीं है। वहीं, आर्यन की रात NCB की कस्टडी में गुजरी। एनसीबी ने इस मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिसे आज गिरफ्तार किया जा सकता है, एनसीबी उसे कोर्ट में भी पेश कर सकती है।

लगातार चल रही है पूछताछ

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लगातार पूछताछ चल रही है। ड्रग्स मामले में कई बड़ी बातें सामने आ रही हैं। एनसीबी से पूछताछ में सामने आया है कि आर्यन खान करीब 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। वहीं, बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने वरिष्ठ वकील सतीश मानेशिंदे को अपने बेटे आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, जिन्हें रविवार को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। हाई-प्रोफाइल वकील सतीश मानशिंदे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ अदालत के शाहरुख के बेटे का बचाव करेंगे। सतीश मानशिंदे कई टॉप बॉलीवुड सेलेब्स के वकील रह चुके हैं। मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ड्रग्स मामले में आज तक से खास बातचीत में बताया - "हमने इस मामले के कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उस क्रुज पर ड्रग्स कंजम्पशन और सप्लाई के लिए लाए गए थे। गिरफ्तार 8 लोगों में से 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जबकि अन्य 5 लोगों को आगे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनसीबी की अभी कार्यवाही जारी है। कई जगहों पर एक्शन अभी हो रहे हैं। आर्यन और अरबाज ठीक तरह से नहीं बता रहे हैं की ये ड्रग्स उन्हें लाकर कौन देता था, अरबाज के मुताबिक़ उसे ड्रग्स गोवा का कोई पैडलर देता था। हालांकि, नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

एक और संदिग्ध हिरासत में

एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। आरोपी को आज गिरफ्तार किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी उसे भी कोर्ट में पेश कर सकती है। इस संदिग्ध का नाम श्रेयश नायर बताया जा रहा है। आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल चैट में श्रेयश का नाम सामने आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रेयश भी उसी क्रूज पर जाने वाला था पर किसी वजह से वो उस क्रूज पर नहीं जा पाया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp