Mumbai: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को तो जमानत मिल गई. पर इसके साथ ही साथ कुछ लोगों के लिए ये बड़ी मुसीबत बन गई. मामला कुछ ऐसा है की आर्यन खान को देखने के लिए मीडिया से ज्यादा उनके फैंस जेल के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. इस भिड़ का फायदा कुछ चोरों ने उठा लिया और कर डाला 10 मोबाइल फोन चोरी. लो बताओ यहा ये लोग आर्यन का दुख बांटने आए थे और खुद ही दुखी हो कर चले गए.
आर्यन खान की रिहाई इन लोगों पर पड़ी भारी, इनका हुआ बहुत बड़ा LOSS
Bollywood superstar Shah Rukh Khan's son Aryan Khan has been released from Arthur Road Jail on bail in the drugs case. The Bombay High Court on Thursday evening ordered Aryan to be granted bail.
ADVERTISEMENT
30 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज यानी 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आ चुके है. ऐसे में जब आर्यन खान जेल से बाहर आ रहे थे तब वह उन्हें दखने के लिए हजारों फैंस इकट्टे हुए थे. अब कुछ लोगों को वह इकट्टा होना महंगा पड़ गया. एक ही दिन में 10 लोगों के फोन चोरी हो गए.
गौरतलब है कि आर्यन खान के मन्नत आने के बाद शाहरुख खान और गौरी खान के साथ पूरे परिवार और बॉलीवुड में खुशी का माहौल है. मन्नत को लाइट से सजाया गया है और फैंस ने ढोल बजाकर आर्यन खान का स्वागत किया है. आर्यन को जेल से घर लाने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि आर्थर रोड जेल पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT