Arunachal Pradesh : अरुणाचल के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों की भिड़ंत की सैटेलाइट इमेज आई सामने

Arunachal Pradesh : अरुणाचल के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों की भिड़ंत हो गई। ये घटना 9 दिसंबर की है। इसको लेकर सियासत गर्मा गई है।

CrimeTak

13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

अंकित कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प की सैटेलाइट इमेज सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि चीन ने तवांग से लगी सीमा के पास गांव बसा रखे हैं। इतना ही नहीं चीनी सेना ने उस ओर सड़क का भी निर्माण कर रखा है। दोनों देशों के सेनाओं का इसको लेकर अलग-अलग नजरिया है।

क्या हुआ था ?

घटना 9 दिसंबर को हुई। करीब 300 चीनी सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे। चीनी सैनिकों के पास कंटीली लाठी और डंडे भी थे। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई। इस दौरान चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी की। दोनों तरफ से सैनिक जख्मी हुए हैं।

ये पोस्ट 17 हजार फीट की ऊंचाई पर है

भारतीय सेना ने कहा, 'हमने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया है। अरुणाचल प्रदेश में एलएसी से सटे कुछ इलाके हैं - जो तमाम सेक्टर्स में आते हैं। यहां दोनों देशों के बीच अलग-अलग परशेप्सन रहा है। दोनों देश अपनी-अपनी तरफ क्लेम लाइन तक पेट्रोलिंग करते हैं। ये 2006 के बाद से ट्रेंड रहा है।

काबुल में धमाका

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp