अमेरिका में खालिस्तानियों का फिर हमला, भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश

arson attempt as sf indian consulate: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तानियों ने फिर हमला किया और दूतावास में आग लगाने की कोशिश की।

अमेरिका में चार महीने में दूसरी बार भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों का हमला

अमेरिका में चार महीने में दूसरी बार भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों का हमला

04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 9:50 AM)

follow google news

ARSON ATTEMPT AT SF INDIAN CONSULATE: तीन महीनों के भीतर दूसरी बार अमेरिका में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ और आगजनी की घटना हुई है। मार्च के महीने में ही अमेरिका के भीतर भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ साथ खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी की थी। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बेरिकेड को भी तोड़ दिया। 

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानियों का हमला

आधी रात के बाद दी वारदात अंजाम

लेकिन 2 जुलाई को एक बार फिर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आगजनी की कोशिश की। अमेरिका के एक लोकल चैनल दीया टीवी के मुताबिक खालिस्तान कट्टरपंथियों ने आधी रात के बाद करीब 1.30 बजे से 2.30 बजे के दरम्यान भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की जिसे फायर डिपार्टमेंट की तरफ से फौरन ही बुझा भी दिया गया। 

दूतावास को कोई नुकसान नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग की वजह से दूतावास को कोई खास नुकसान नहीं हुआ और इस घटना में किसी कर्मचारी को भी कोई चोट भी नहीं आई। मगर सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थकों ने इस घटना का वीडियो जरूर वायरल किया है। 

विदेश विभाग ने की कड़ी निंदा

बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ बर्बरता और आगजनी की कोशिश की वो निंदा करते हैं। अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ हिंसा एक अपराध है। इसी बीच मार्च के महीने में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप की तरफ से सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करने और उसे क्षतिग्रस्त करने के कुछही महीनें के बाद हुई है। भारत सरकार और भारतीय अमेरिकियों ने इस हमले की तीखी निंदा की है। साथ ही मांग की गईहै कि इस घटना के लिए दोषी लोगों को जल्द जल्द सजा दी जाए।

खालिस्तानियों ने मार्च में भी की थी ऐसी हरकत

इसी बीच मीडिया की खबरों से पता चला है कि अमेरिका में मार्च के महीने में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी भी की थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाए गए आस्थायी सुरक्षा गेरे को भी तोड़ दिया था। इसके अलावा वाणिज्य दूतावास परिसर के भीतर दो खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे।

    follow google newsfollow whatsapp