सड़कछाप छिछोरों ने अगर छेड़ा तो पुलिस नहीं छोड़ेगी, UP में फिर एक्टिव हुआ एंटी रोमियो ड्राइव

सड़क छाप छिछोरों के ख़िलाफ़ छापामार मुहिम, उत्तर प्रदेश पुलिस ने किए नए इंतज़ाम, महिलाओँ की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर, ANTI ROMEO SQUAD DRIVE RESTART, ARRANGEMENT FOR ANTI SOCIAL ELEMENT

CrimeTak

02 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

एंटी रोमियो ड्राइव को फिर हरी झंडी

NEWS ANTI ROMEO SQUAD : इस एंटी रोमियो ड्राइव (ANTI ROMEO SQUAD) की योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार के शुरुआती दौर में ज़बरदस्त चर्चा हुई थी और रोड छाप रोमियो ने अपने लिए छुपने की जगहों की तलाश तेज़ कर दी थी। लेकिन बाद में इस अभियान ने अपनी धार खो दी थी। लेकिन दूसरी बार सरकार का गठन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सबसे मशहूर अभियान को एक नई रफ़्तार से शुरू करने फिर से हरी झंडी दिखा दी है। (ANTI ROMEO DRIVE)

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने इस ड्राइव को तेज़ी से चलाने के लिए अपने महकमें के उच्चाधिकारियों को बाकायदा निर्देश दिए हैं। महिला DCP की देख रेख में क़ायदे से एक सुरक्षा की टीम को ज़िले के तमाम स्कूल कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन के साथ साथ दूसरे भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। (UP CRIME NEWS)

आवारा लड़कों के लिए पुलिस का बंदोबस्त

UP POLICE NEWS DRIVE: पुलिस की टीमों ने स्कूल, कॉलेज के बाहर खड़े आवारा लड़कों को चेतावनी देनी भी शुरू कर दी साथ ही छात्राओं के साथ हेल्प लाइन नंबर भी साझा किए गए हैं। (NOIDA POLICE ALERT)
ये अभियान के 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हर रोज महिला सुरक्षा टीम व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत छेड़छाड़ करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, लड़कियों को तंग करने वाले और पीछा करके परेशान करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के साफ निर्देश हैं।
स्कूल, कॉलेज, मॉल, पॉश इलाके में इस मिशन के लिए गौतमबुद्ध नगर की एंटी रोमियों की टीम है। जो लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। नवरात्र और रमजान के मौके पर ऐसी किसी भी घटना और वारदात को टालने और उसके न होने देने के लिए तमाम इलाके को पूरी तरह से सुरक्षा कवच दिया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर आएगा बड़ा काम

LATEST CRIME NEWS: इसी के तहत में आज सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा टीम के ज़रिए प्रमुख मंदिरों पर पेट्रोलिंग की जा रही है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस मिशन का एक मक़सद ये भी है कि महिलाओं को जागरूक भी बनाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित कर सकें।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने स्कूल के बाहर स्कूली छात्र, छात्राओं से बात करके उनसे उनकी समस्याओं और सुझावों के बारे में पूछा। साथ ही पुलिस ने अपना नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए।

छात्रों को समझाया गया कि वह बिना डरे और बिना किसी हिचकिचाहट के कभी भी अपनी समस्या साझा कर सकती है। पुलिस ने छात्राओँ और महिलाओँ को सुरक्षा देने के लिए गुटखा, पान सिगरेट बेचने वालों को भी खासतौर पर निशाने पर लिया है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर उन्हें फिर कभी किसी महिला या छात्रा के रास्ते में या उनके स्कूल कॉलेज और घरों के आस पास देख लिया गया तो उनके ख़िलाफ कड़ी और क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp