World Big News: वैसे तो आमतौर पर गूगल मैप रास्ता बताने के काम आता है जिससे लोगो को कई भी पहुंचने में आसानी मिले. लेकिन आजकल गूगल मैप की मदद से सिर्फ रास्ता ही नहीं बल्की रास्तों की झूम इन तस्वीरें भी सेव होती हैं जो लबें समय के लिए सेव रहती हैं जिन्हे आप कभी भी देख सकते है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें देख के ब्राजील की सीएरा की जूलिया लीमा के उड़े होश.
Google Map की वजह से फिर टूटा एक और रिश्ता, इस तरह दिखा बेवफा बॉयफ्रेंड का सच!
World Big News: ब्राजील की एक महिला को गूगल मैप की मदद से पता चला अपने बॉयफ्रेंड का सच. जब उसने ऐसा देखा तो मानो उसके होश ही उड़ गए हो.
ADVERTISEMENT
फाइल फोटो
07 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 7 2023 5:15 PM)
Google Map की वजह से फिर टूटा रिश्ता
ADVERTISEMENT
जूलिया लीमा ने इसकी वीडियो अपने सोशल मिडिया पर डाल दी जिसके बाद वो वीडियो खूब वायरल हुई जिसको अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है जिस पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है एक ने कहा - ऐसे बॉयफ्रेंड और ऐसी दोस्त को तुरंत छोड़ दो, वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- गूगल मैप हो तो डिटेक्टिव की जरूरत किसे है?
दिखा बेवफा बॉयफ्रेंड का सच
दरअसल, इस महिला ने गुगल कार स्ट्रीट व्यू सर्विस कैमरे से फोटो ली थी जिसके कुछ दिन बाद उसने मजे मजे में ही गूगल की वेबसाइट पर जाकर देखा तो उसने देखा कि उसका बॉयव्रेंड किसी लड़की के साथ बाइक पर जा रहा था जब उसने झूम करके देखा तो मानो उसको झटका ही लग गया हो. उसने देखा कि उसका बॉयफ्रेंड उसी की बेस्ट फ्रेंड की गोद में लेटा हुआ था. यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब ऐसा कुछ सामने आया है. बल्कि इससे पहले भी एक आदमी ने अपनी पत्नी को सड़क किनारे एक शख्स के साथ इंटिमेट कंडीशन में देखा जिसके बाद दोनो के बीच लड़ाई हुई और आखिर में उनका तलाक हो गया।
Note:ये खबर क्राइम तक में Internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।
ADVERTISEMENT