समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और बड़ा आरोप, 'निकाहनामा' जारी किया

महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik और जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच विवाद में नया मोड़, नवाब मलिक ने 'निकाहनामा' जारी किया, Get more cruise ship drug case news on CrimeTak.in

CrimeTak

27 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

Sameer Wankhede/Nawab Malik : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाया है। इसमें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित 'निकाहनामा' जारी किया है। नवाब मलिक ने लिखा, 'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।'

महाराष्ट्र के मंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।'

नवाब मलिक ने समीर पर लगाए 26 आरोप

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए। कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है। इससे पहले नवाब मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसमें उन्होंने वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए थे। कहा गया था कि NCB की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था। इसमें नवाब ने कहा था कि समीर ने एक दलित का हक छीनकर NCB में नौकरी पाई।

इससे पहले जारी किया था बर्थ सर्टिफिकेट

इससे पहले नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी शेयर किया था, जिसे कथित रूप से समीर का बताया गया था। इसमें धर्म 'मुस्लिम' लिखा हुआ था।

इसमें पिता का नाम 'दाऊद क. वानखेड़े' लिखा था। वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा था। समीर वानखेड़े के पिता ने कहा था कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद, जैसा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है। नवाब मलिक ने तब भी कहा था कि समीर की पहली शादी एक मुस्लिम लड़की से हुई थी। हालांकि, इन तमाम आरोपों को समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने गलत बताया था। परिवार की तरफ से मंगलवार को कई दस्तावेज भी सार्वजनिक किए गए थे।

    follow google newsfollow whatsapp