बैराज के पास चार लोग, वापस आए तीन, 6 दिन की मर्डर मिस्ट्री के अनसुलझे सवाल

Ankita Case Update: अंकिता के कैसे पुलकित से प्रोफेशल से पर्सनल रिश्ते बने ?, कैसे उसे रिजार्ट के गंदे खेल का पता चला ?और कैसे उस पर दबाव बनाया जा रहा था ? Get more Crime News Hindi on CrimeTak

CrimeTak

26 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Ankita Case Update: अंकिता की करीब एक महीने पहले रिजार्ट में नौकरी लगती है। नौकरी से बाद अंकिता के कैसे पुलकित से प्रोफेशल से पर्सनल रिश्ते बने, कैसे उसे रिजार्ट के गंदे खेल का पता चला और कैसे उस पर दबाव बनाया जा रहा था, ये सब तो हमने जान लिया है, लेकिन अभी भी कई राज है, जिनका पर्दाफाश नहीं हुआ है।

18 सितंबर को चीला बैराज से 19 साल की अंकिता भंडारी को पानी में फेंका गया था। छह दिनों के बाद लाश बरामद हुई थी।

उत्तराखंड के एक ताकतवर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री का बेटे पुलकित को बेशक गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल है जिनका जवाब सामने नहीं आया है।

अंकिता ने कब नौकरी ज्वाइन की ?

उत्तराखंड के पौड़ी इलाके में एक गांव है श्रीकोट। उसी गांव में अंकिता पैदा हुई थी। अंकिता का परिवार वहीं रहता है। 12वीं पास करने के बाद अंकिता ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। 18 अगस्त को अंकिता ने हरिद्वार से करीब 8 किलोमीटर दूर वनंतरा रिजॉर्ट में अपनी पहली नौकरी बतौर रिसेप्शनिस्ट ज्वाइन की थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।

अंकिता को कब पता चला था कि रिजार्ट में गंदा धंधा चल रहा है?

काम करते करते अंकिता को रिजार्ट के गंदे धंधे का पता चल गया था। एक और सबूत है कि जिससे साफ हो रहा है कि उसे धंधे में धकेलने के लिए बाध्य किया जा रहा था। इसलिए उसने ये कहा था कि वो 10 हजार रुपए में बिक नहीं सकती। इसका मतलब साफ है कि उसे पुलकित ये काम करने के लिए बाध्य कर रहा था।

क्या उसने अपने Boy Friend को बताया था कि यहां गंदा धंधा चल रहा है ?

ये भी बात सामने आई है कि उसने अपने दोस्त को सारी बातें बताई थी, लेकिन उसने ये सारी बातें समय रहते घरवालों और पुलिस को नहीं बताई, इससे भी कई सवाल खड़े हो रहे है। क्या दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा भी चल रहा था, क्योंकि खुद आडियो में पुलकित ने पुष्प से कहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं अंकिता के बारे में तुम्हें पता और तुम मुझ पर ही आरोप लगा रहे हो।

उसके Boy Friend ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए क्यों नहीं कहा ?

Murder News : ये भी सवाल खड़ा हो रहा है कि पुष्प को जब अंकिता ने गंदे धंधे के बारे में बताया तो उसने उसे नौकरी छोड़ने की सलाह क्यों नहीं दी ? क्या वो मजबूर थी, इसलिए उसने नौकरी नहीं छोड़ी ? सवाल ये भी है कि अंकिता ने सारी बातें अपने घरवालों को क्यों नहीं बताई ? क्या अंकिता को पता चल गया था रिजार्ट में गंदा धंधा चला है और वो इसको लेकर पुलकित को धमकाती थी ? ये भी सवाल उठ रहा है। क्या पुलकित को डर था, इसलिए उसका मर्डर कर दिया गया।

क्या अंकिता को किसी ने धक्का नहीं दिया, बल्कि वो खुद ही कूद गई ? ये बात इसलिए भी बोली जा रही है कि क्यों पुलकित ने एक बार कहा था कि वो पिछले काफी दिनों से परेशान है और उसने इस बाबत अंकिता से बात भी की थी। अब सवाल ये है कि अंकिता किस बात से परेशान थी। क्या प्रेम प्रंसग में नाकामी के चलते अंकिता ने खुदकुशी की ? ये सवाल भी खड़ा हो रहा है , लेकिन क्या पुष्प उसे परेशान कर रहा था ? इस प्वाइंट पर भी पुलिस जांच करेगी।

फिलहाल, पुलकित समेत तीनों आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं। अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तो जांच के दायरे में है ही, साथ ही अंकिता के दोस्त और उसके मोबाइल से मिले तमाम चैट्स और कॉल डिटेल की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp