Ankita Case: अंकिता जिस रिजॉर्ट में करती थी काम, उसमें दो दिन रुका था उसका दोस्त पुष्प, क्यों ?

Ankita Case: अंकिता भंडारी केस में एसआईटी को पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड कोर्ट से मिल गई है। अब एसआईटी की पूछताछ में अंकिता की हत्या से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

CrimeTak

30 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

अंकित शर्मा/अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Ankita Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस शख्स से अंकिता लगातार बात कर रही थी और जिसे सारी बातें बता रही थी, वो खुद 14 सितंबर को इसी रिजार्ट में रुका था और 16 सितंबर को वापस जम्मू लौट गया था। हम बात कर रहे है अंकिता के दोस्त पुष्प की। ऐसे में अब कई सवाल खड़े हो गए हैं ?

आखिर उस वक्त क्या अंकिता ने ये नहीं बताया था कि पुलकित और उसके एक गेस्ट ने उसके साथ पहले बदसलूकी की थी ?

अगर इतनी ही परिस्थिति खराब थी तो पुष्प उसे अपने साथ क्यों नहीं ले गया ?

क्या उस वक्त तक स्थिति कुछ और थी ?

क्या गेस्ट को Extra Service देने की बात उस वक्त तक नहीं हुई थी ?

क्या अंकिता को तब तक परेशान करना शुरू नहीं किया गया था ?

क्या ये माना जा रहा था कि परिस्थिति ठीक हो जाएगी ?

पुष्प किसके कमरे में सोया था ?

क्या उसे अलग रूम दिया गया था ?

किसने बुलाया था पुष्प को ?

क्या पुष्प खुद ही अंकिता से मिलने पहुंच गया था ?

पुष्प के रिजार्ट में जाने का मकसद क्या था ?

क्या अंकिता ने उसे रिजार्ट के सच के बारे में पहले बताया था, इसलिए वो वहां गया था ?

क्या वो पुलकित को समझाने के मकसद से वहां गया था ?

क्या पुलकित और पुष्प की उस वक्त मुलाकात हुई थी ?

किस तरह से पुलकित और पुष्प ने एक दूसरे से बर्ताव किया था ?

ये ऐसे तमाम सवाल है, जो खड़े हो गए है।

अंकिता भंडारी केस में पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। अब एसआईटी की पूछताछ में अंकिता की हत्या से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पता चला है कि 18 सितंबर को अंकिता, पुलकित, सौरभ और अंकित के साथ रिजॉर्ट से तकरीबन 8 बजे निकली थी। 8:30 बजे चिल्ला बैराज से चारों ने बैराज के बैरियर को पार किया था। 9 बजे बैराज से वापस सिर्फ तीन लोग लौटते हुए दिखाई दिए। अंकिता का मर्डर 8.30 बजे से 9 बजे के बीच 18 सितंबर को ही हुआ होगा, ऐसा माना जा रहा है।

फोन का लोकेशन भी घटनास्थल पर

18 सितंबर को अंकिता की लास्ट लोकेशन मौका- ए वारदात पर ही मिली है। उसके बाद फोन ऑफ हो गया था।आरोपी पुलकित आर्य के फोन का लोकेशन भी घटनास्थल ही था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp