Ankita Bhandari Murder Case: फॉरेंसिक टीम के साथ पुलकित के रिजॉर्ट पहुंची SIT

Ankita Bhandari Murder Case: फॉरेंसिक टीम के साथ पुलकित के रिजॉर्ट पहुंची SIT

CrimeTak

25 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में बनाई गई एसआईटी फॉरेंसिक टीम (SIT forensic team) के साथ पुलकित आर्य के रिजॉर्ट (Pulkit Arya's resort) पहुंची है. इस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चल चुका है, अब एसआईटी यहां सबूत तलाशने पहुंची है. ये टीम अभी रिजॉर्ट के कमरे में जांच-पड़ताल करके सबूत जुटा रही है. यहां लोकल लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी.

Ankita Bhandari Murder: अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने रिजॉर्ट को गिराए जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने सरकार से पूछा था कि रिजॉर्ट को क्यों गिराया, जबकि वहां तो सारे सबूत थे. साथ ही मांग की है कि अंकिता मर्डर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो सके. अंकिता के परिजनों ने अबतक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है. जब तक अंकिता की पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक बेटी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.  

मृतका के मौसा एमएस राणा ने कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो जाती, हम तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि, हम अंतिम संस्कार करने से मना नहीं कर रहे हैं. 

अंकिता मर्डर केस में प्रशासन की कार्रवाई और रिजॉर्ट से सबूत मिटाने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है. जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी? परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है?" 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp