अंजू की वीजा की तारीख ने पैदा किया शक? भाई ने ये कहकर खोल दी अंजू की प्लानिंग की पोल

Anju Visa Timing : भारत से पाकिस्तान पहुँची शादी शुदा महिला अंजू के वीजा की टाइमिंग और तारीख ने कई बातों को उजागर कर दिया है। इस बीच अंजू के भाई ने उसकी प्लानिंग की पोल खोल दी है।

अंजू के वीजा से उठते सवाल

अंजू के वीजा से उठते सवाल

25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 9:25 AM)

follow google news

Anju Planning to Pakistan: सीमा हैदर के बाद अब अंजू खबरों की दुनिया का नया फसाना बन गया है। हर गुजरते घंटे के साथ अंजू को लेकर कोई न कोई नया खुलासा सामने आ रहा है। सबसे ताजा खुलासा अंजू को शक के दायरे में ले जाकर खड़ा कर देता है। और इसी के साथ ही ये बात सामने आने लगती है कि क्या सीमा हैदर की ही तरह अंजू भी कुछ बातों पर पर्दा डाल रही है? क्या अंजू भी कुछ राज की बात को छुपाने की फिराक में है?

वीजा को लेकर खड़े हो रहे सवाल

ये बात सही है कि अंजू ने बाकायदा वीजा लेकर पाकिस्तान जाने का फैसला किया। औरये भी सही है कि वो वीजा लेकर बाकायदा एक सैलानी बनकर ही पाकिस्तान पहुँची थी वो भी भारत के बाघा बॉर्डर से होकर। लेकिन सवाल ये उठ रहा कि अंजू ने जो वीजा हासिल किया, उसका वक़्त और टाइमिंग सवालों में ले जाकर खड़ा कर देता है। 

अंजू के पाकिस्तान के वीजा ने खोले राज

4 मई से 2 अगस्त तक का वीजा

अंजू का वीजा 4 मई से लेकर 2 अगस्त तक की मियाद का है। यानी अंजू को हर हाल में 2 अगस्त से पहले भारत लौटना होगा। मगर उसकी जारी करने की तारीख 4 मई है। जिससे ये सवाल तो खड़ा ही होता है कि क्या अंजू पहले से ही पाकिस्तान जाने की प्लानिंग करके बैठी थी। खुलासा है कि अंजू शायद 20 अगस्त के आस पास भारत पहुँचे। यानी जब उसके वीजा की अवधि खत्म हो चुकी होगी।

अंजू के भाई ने बोला सच

राजस्थान से पाकिस्तान पहुँची अंजू के भाई ने इस बारे में कुछ और रोशनी डाली है। अंजू के भाई ने बताया है कि पहले उसका गोवा जाकर घूमने फिरने की प्लानिंग थी। असल में गोवा में उसकी बड़ी बहन रहती है। लेकिन अंजू ने गोवा जाने का प्लान कैंसल कर दिया और घर पर जयपुर जाने की बात कहकर वो घर से निकली और फिर जब घर पर फोन आया तो उस वक़्त वो अमृतसर में थी। उसके बाद घरवालों से जब अंजू की बात हुई तो वो लाहौर पहुँच चुकी थी। 

अंजू ने पहले से की पाकिस्तान की प्लानिंग

अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने ये बात साफ कर दी कि वो कुछ ही दिनों में भारत वापस आ जाएगी लेकिन उसकी बातों से कुछ सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं...जिसमें सबसे अहम यही है कि क्या उसकी पहले से ही पाकिस्तान जाने की प्लानिंग थी? अगर अंजू के घरवाले यानी उसके पति अरविंद की बातों पर यकीन किया जाए तो अंजू ने अपने परिवार के लोगों से अचानक एक रोज कहा कि वो घूमने जा रही है। यानी उसका अचानक ही घूमने का मन हो गया और घरवालों को जयपुर जाने की बात कहकर वो निकल गई। यानी घरवालों की बातों पर यकीन किया जाए तो उसका पहले से ऐसा कोई प्लान नहीं था। लेकिन वीजा की तारीख से पता चलता है कि ये सब कुछ बहुत पहले से चल रहा था और उसने वाकई अपने घरवालों को अंधेरे में रखा। घरवालों का ये भी कहना है कि जब वो घूमने गई और रविवार को कॉलिंग पर उसने कहा कि वो तो पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई। तो सवाल उठता है कि जयपुर पहुँच कर उसे अचानक लगा कि चलो पाकिस्तान चल दिया जाए? यानी अंजू के प्लान और घरवालों की बातों में से कुछ कड़ियां गुमशुदा सी महसूस हो रही हैं। 

गोवा जाने का था प्लान पहुँच गई पाकिस्तान

अंजू का गोवा जाने का था प्लान

इसी बीच आजतक के साथ बातचीत करते हुए अंजू के भाई डेविड ने बताया कि उसे ये तो पता था कि उसकी बहन कहीं घूमने जा रही है, लेकिन इसका अंदाजा बिलकुल भी नहीं था कि वो पाकिस्तान पहुँच जाएगी। डेविड के मुताबिक अंजू पहले अपनी बड़ी बहन के पास गोवा में जाने का प्लान कर चुकी थी। मगर वहां बजट को लेकर कुछ खींच तान थी, लिहाजा पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने की बात कहकर अंजू ने वो प्लान कैंसल कर दिया था। डेविड के मुताबिक अंजू ने गोवा का प्लान कैंसल करने के बाद बताया था कि वो जयपुर जा रही है ताकि थोड़ा घूम फिर सके। जब वो 21 जुलाई को घर से जयपुर के लिए निकली तो उसके साथ एक सहेली भी थी ऐसा उसने ही बताया था। लेकिन जब वो अमृतसर पहुँची और वहां से फोन पर बताया कि वो अकेली है। 

अंजू ने पति से बोला झूठ

अरविंद भी इसी बात को गले से लगाए बैठे हैं कि उनकी पत्नी अंजू ने उनसे झूठ बोला और बिना बताए भारत से पाकिस्तान पहुँच गई। जबकि हमें तो यही खबर थी कि वो जयपुर में अपनी किसी सहेली के घर जा रही है।  राजस्थान तक के ललित यादव के साथ बातचीत के दौरान अंजू ने कहा था कि उसे लेकर कई तरह की बातें लोग कर रहे हैं। मैं पाकिस्तान नसरुल्लाह के साथ सगाई करने आई हूं। लेकिन लोग इसे सीमा हैदर से जोड़कर देख रहे हैं जो ठीक नहीं है। मेरा मामला सीमा हैदर से एकदम अलग है। 

सीमा हैदर के साथ तुलना करने पर भड़क जाती है अंजू

सीमा से तुलना पर भड़की अंजू

मैं घूमने आई हूं और मैंने तमाम लीगल फॉर्मेट फॉलो किए हैं। सारी प्लानिंग और तैयारी करके आई हूं। अंजू ने ये बात भी स्वीकार की कि नसरुल्ला साल 2020 में फेसबुक पर मिला था जिसके साथ उसकी दोस्ती हुई थी और दोनों के बीच चैट चलती रहती थी। 

नसरुल्ला ने लव अफेयर से किया इनकार

उधर नसरुल्लाह ने भी लव अफेयर वाली बात से इनकार कर दिया है। जबकि अंजू के भारत आने की बात उसने कही है। उसने साफ किया कि अंजू के साथ शादी करने जैसी कोई बात नहीं है। उसने बताया कि वो पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर कुलशो गांव में रहता है और वहीं से उसने फोन करके बाकायदा एजेंसी को पूरी जानकारी दी है। उसने साफ साफ कहा कि वो शादी नहीं करने जा रहा है। हालांकि नसरुल्ला ने ये बात कबूल की है कि अंजू उसके ही घर में है और वहां वो एक अलग कमरे में रहती है। परिवार की दूसरी जनानियों के साथ ही उसके रहने का इंतजाम किया गया है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp