ललित यादव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Anju in Pakistan: 'मैं अंजू से शादी करना चाहता हूं, लेकिन...'
Anju's Friend Nasrullah Interview from Pakistan: अंजू के दोस्त नसरुल्ला ने राजस्थान तक के संवाददाता ललित यादव ने बात की है।
ADVERTISEMENT
Anju Pakistan News
25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 11:55 AM)
Anju's Friend Nasrullah Interview from Pakistan: अंजू के दोस्त नसरुल्ला ने राजस्थान तक के संवाददाता ललित यादव ने बात की है। उन्होंने कहा, 'अंजू से शादी का अभी कोई इरादा नहीं है। वो उसे पंसद करता है और शादी भी करना चाहता है, लेकिन ये तभी संभव है, जब अंजू इसके लिए तैयार हो।
ADVERTISEMENT
Anju's Friend Nasrullah Interview from Pakistan: नसरुल्ला ने बताया कि वो अंजू को फेसबुक के जरिए साल 2019 से जानता है। उसने कहा, 'अंजू अगर उससे शादी नहीं करना चाहती तो वो उसमें भी खुश है। अंजू को पाकिस्तान की कई जगह घुमाया है। अंजू को पाकिस्तान काफी पंसद आया। वो बिल्कुल सेफ है। पुलिस ने उसे सिक्योरिटी भी दी है। वीजा एक्सपायर होने से पहले ही अंजू भारत लौट जाएगी।'
अंजू के दोस्त ने कहा, ''मैं जानता हूं कि अंजू के दो बच्चे हैं। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं। मैं उन्हें भी अपनाने को तैयार हूं। अंजू जहां चाहेगी मैं उसके साथ वहीं रहने को तैयार हूं। चाहे वो पाकिस्तान हो, भारत हो या फिर कोई और जगह। इन दिनों अंजू मेरे ही घर में है। यहां वो मेरी मां और बहनों के साथ अलग कमरे में रह रही है। मैंने ही उसका वीजा बनवाने में मदद भी की थी। जो लोग कह रहे हैं कि अंजू और मैं सगाई करने वाले हैं तो ये बिल्कुल गलत है। हमारा फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। अभी वो सिर्फ घूमने के इरादे से यहां आई है, इसलिए उसके बारे में गलत अफवाह न फैलाई जाए।''
Anju Pakistan News: अंजू और नसरुल्ला सिर्फ दोस्त है, ये दोनों का कहना है। इसके लिए बाकायदा नसरुल्ला ने एफिडेविट तक दे दिया है। एफिडेविट में नसरुल्ला ने कहा, 'हम सिर्फ दोस्त है। हमारा शादी का कोई इरादा नहीं है।' ऐसे में अब साफ हो गया है कि अंजू और नसरुल्ला की फिलहाल तो कोई सगाई नहीं है, लेकिन आगे विचार बदल जाए, तो अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। शर्तों के मुताबिक, वह अपर डिर जिले से बाहर नहीं जाएगी। उसके दस्तावेजों की जांच हो चुकी है और वो ठीक है।
दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डीर के लिए वैध है।
ADVERTISEMENT