Anju in Pakistan: हिन्दू लड़की ने पाकिस्तानी यार से मिलने के लिए घर में बोला झूठ, पति ने खुद बताई ये हैरान करने वाली सच्चाई

anju pakistan cross border love story : सीमा हैदर की तरह अपने प्रेमी से मिलने भारत से पाकिस्तान पहुँची अंजू को लेकर चर्चा जोरों पर है। अंजू के पति को ये बात अखर रही कि वो झूठ बोलकर चली गई।

अंजू के पति ने बताया पूरा सच

अंजू के पति ने बताया पूरा सच

24 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 24 2023 3:40 PM)

follow google news

Anju cross border love story: भारत से सीमा पार जाकर अपने प्रेमी से मिलने वाली अंजू (Anju) को लेकर चर्चा इस वक़्त गर्म है। जब से ये खबर सुर्खियों में छाई बस तभी से हर कोई अंजू के बारे में सब कुछ जान लेने को बेताब है। अंजू पाकिस्तान चली गई ये बात मीडिया के जरिए ही उसके पति अरविंद को पता चली। ऐसा अरविंद (Arvind) का दावा है। 

पहली बार झूठ बोला

अरविंद ने मीडिया के कैमरों पर कहा , ‘ मुझे नहीं पता वो कब और क्यों पाकिस्तान पहुँच गई, मुझे तो उसने कुछ और ही कहा था, उसने पहली बार मुझसे झूठ कहा है। अब मेरे बच्चे तय करेंगे वो हमारे साथ रहेगी या नहीं’। दरअसल अरविंद का कहना है कि अंजू उससे झूठ बोलकर पाकिस्तान के लाहौर पहुँची। जबकि दूसरी तरफ अंजू ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि मैंने पाकिस्तान जाने की बात किसी को भी नहीं बताई। लेकिन अब मैं 2 से चार दिनों में लौट आऊंगी। 

राजस्थान से अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुँची अंजू 

अंजू ने कहा दो चार दिन में लौट आएगी

अरविंद के मुताबिक अंजू ने उससे जयपुर घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसने कहा था कि जयपुर घूमकर वो चार पांच दिनों में लौट आएगी। अरविंद ने ये भी बताया कि अंजू लगातार उसके साथ वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए उसके संपर्क में थी। लेकिन जब रविवार को बात हुई तो उसने कहा कि वो लाहौर में है और दो दिन में वापस आ जाएगी। अरविंद इस बात के खासे खफा हैं कि वो बिन बताए पाकिस्तान चली गई। अरविंद ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, मुझे नहीं पता कि वो लाहौर क्यों गई है। ये भी नहीं पता कि उसने वीजा और दूसरे जरूरी दस्तावेज कैसे हासिल किए। अरविंद ने कहा कि मैं आमतौर पर अपनी पत्नी का मोबाइल चेक नहीं करता है। 

सीमा हैदर जैसा नहीं है ये मामला

हालांकि अरविंद ने ये बात भी कही कि अंजू का मामला पाकिस्तान से हिन्दुस्तान अपने प्रेमी के पास पहुँची सीमा हैदर जैसा नहीं है, क्योंकि अंजू के पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं। और वो कानूनी तरीके से पाकिस्तान गई है। इसीलिए मैंने पुलिस में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन जो उसने झूठ बोला उसके लिए मुझे दुख है और अब मेरे बच्चे तय करेंगे कि अंजू जब लौटेगी तो वो हमारे साथ रहेगी या नहीं।

पति ने कहा ये धोखा है

अरविंद का कहना है कि ये पहला मौका है जब अंजू मुझे बिना बताए कहीं गई है। ये असल में धोखा है। लिहाजा अब मैं उसके माता पिता को बुलवाऊंगा और मिल बैठकर आगे के फैसलों के बारे में बात करेंगे। लेकिन मेरी सरकार से अपील है कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं तो उसे वापस आने की इजाजत दे दी जानी चाहिए। 

पाकिस्तान में पूरी तरह से महफूज है अंजू

दूसरी तरफ अंजू ने इस मामले को लेकर कई बातें राजस्थान तक के ललित यादव के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि वो इस समय वो पाकिस्तान में पेशावर से आगे दीर अपर इलाके में मौजूद है और पूरी तरह से महफूज भी। अंजू ने बताया कि वो पाकिस्तान घूमने आई है और इसके लिए उसने बाकायदा सभी लीगल फॉर्मेलिटी को पूरा किया है। वो पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ ही पाकिस्तान आई है। उसे यहां एक शादी में शामिल होना था इसलिए वो पाकिस्तान आई है। अंजू का कहना है कि वो बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची।

नसरुल्लाह से सगाई करने पहुँची अंजू

अंजू ने बताया कि वो कैसे और किस तरह से पाकिस्तान आई। उसने बताया कि पहले वो भिवाड़ी से दिल्ली पहुँची और फिर दिल्ली से अमृतसर पहुँच गई। और अमृतसर से बाघा बॉर्डर से होती हुई पाकिस्तान में पहुँची।  अंजू ने इस बात पर ऐतराज जाहिर किया कि उसके पाकिस्तान जाने को लेकर लोग सीमा हैदर से जोड़कर देख रहे हैं। उसने साफ साफ कहा है कि मैं पाकिस्तान में नसरुल्लाह से सगाई करने आई हूं। जो लोग इसे सीमा हैदर के मामले से जोड़कर देख रहे हैं उनको मैं बताना चाहती हूं कि मेरा मामला सीमा जैसा बिलकुल भी नहीं है। मैं 2 से 4 दिन में भारत वापस आ जाउंगी। 

पति के साथ नहीं रहना चाहती अंजू

अंजू ने बताया कि फेसबुक के जरिए नसरुल्ला से 2020 में मिली और तभी से उसके साथ मेरी बात चीत चल रही है। लेकिन लोग बेवजह मेरे मामले को सीमा हैदर के साथ जोड़ रहे हैं। अंजू ने ये बात खुलकर कही कि उनके पति अरविंद के साथ संबंध पहले से ही अच्छे नहीं रहे। वो तो सिर्फ बच्चों की वजह से ही अरविंद के साथ रह रही है। अब भारत लौटने के बाद वो अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हूं अब मैं अपने पति से अलग रहना चाहती हूं। अभी तक मैं अपने पति के साथ रहती थी। 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp