Anju-Nasrulla Latest News: अंजू का कहना है कि उसे अपने बच्चों की याद आती है। वो उसे पाकिस्तान लेकर आएगी। ये बातें उसने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।
मैं अपने बच्चों को पाकिस्तान लेकर आऊंगी, उनकी याद आती है - अंजू, देखें वीडियो
Anju-Nasrulla Latest News: अंजू का कहना है कि उसे अपने बच्चों की याद आती है। वो उसे पाकिस्तान लेकर आएगी। ये बातें उसने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।
ADVERTISEMENT
Anju-Nasrulla Latest News
08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 12:55 PM)
ADVERTISEMENT
अंजू ने कहा, 'पाकिस्तान सुन कर मुझे कुछ भी डर नहीं लगा। मुझे अपने बच्चों की याद आती है। मैं उन्हें पाकिस्तान लेकर आऊंगी। यहां मैं बहुत खुश हूं। नसरुल्ला का परिवार बहुत अच्छा है। नसरुल्ला ने कोशिश की और मैं पाकिस्तान पहुंच गई। मेरा पति कोई बेचारा नहीं है। अफवाहें उड़ाई जा रही। मैं शुरुआत में नसरुल्ला को देखा नहीं था। बस प्यार की वजह से मैं आ गई।'
नसरुल्ला ने कहा, 'मेरे घरवालों को ऐसा लग रहा था कि अंजू पाकिस्तान नहीं आएगी। अंजू और मैं सोशल मीडिया के जरिए जुडे़ थे। शुरुआत में अंजू को यकीन नहीं हो रहा था कि मैं पाकिस्तान से हूं। मैंने उसे यहां की फोटो भेजी। तब जाकर अंजू को यकीन हुआ।
इससे पहले नसरुल्ला ने 'राजस्थान तक' से बातचीत में कई बातें सामने रखी थीं। नसरुल्लाह ने कहा था, 'यह उसकी मर्जी है। जब चाहे वह जा सकती है।' अंजू के 4 अगस्त तक इंडिया पहुंचने के सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि वहां उसको खतरा है। नसरुल्ला ने कहा कि हमने शादी कर ली है। नसरुल्ला ने पहली बार शादी की खबर को कुबूल किया है।
ADVERTISEMENT