आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
बकरे की जगह काट दी आदमी की गर्दन !
ANDHRA PRADESH CRIME NEWS : बकरे की जगह काट दी आदमी की गर्दन ! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
18 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
ANDHRA PRADESH CRIME NEWS : बकरे की जगह काट दी युवक की गर्दन। ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश से। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में नशे में धुत एक युवक ने बकरे की जगह उसे पकड़ने वाले आदमी की गर्दन काट दी।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
मामला चित्तूर के वलसापल्ले (Valasapalle) का है। संक्रांति के मौके पर यहां यल्लमा मंदिर में बलि का आयोजन किया गया था। आरोपी चलापथी जानवरों की बलि दे रहा था। 35 साल का सुरेश बलि के दौरान बकरे को पकड़े हुए था। तभी अचानक चलापथी ने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी। पुलिस के मुताबिक, चलापथी नशे में था।
उसने बकरे की जगह हथियार सुरेश की गर्दन पर मार दिया। घायल अवस्था में उसे नजदीकी मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी क मौके से ही पकड़ लिया। मृतक सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं चलापथी का सुरेश से कोई पुराना विवाद तो नहीं था।
ADVERTISEMENT