Anand Mohan Updates: बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को IAS जी कृष्णैया की पत्नी ने SC में दी चुनौती, 8 मई को सुनवाई

Anand Mohan Updates: बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को IAS जी कृष्णैया की पत्नी ने SC में चुनौती दी है। इस पर 8 मई को सुनवाई होगी।

Anand Mohan Updates

Anand Mohan Updates

01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 12:16 PM)

follow google news

Anand Mohan Updates: बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को IAS जी कृष्णैया की पत्नी ने SC में चुनौती दी है। इस पर 8 मई को सुनवाई होगी। बिहार की जेल नियमावली में संशोधन के बाद बृहस्पतिवार सुबह आनंद मोहन को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया था। हत्या के मामले में उसे 14 साल की कैद हुई थी।

जी. कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने याचिका में दलील दी थी कि आनंद मोहन को सुनाई गई उम्रकैद की सजा उनके पूरे जीवनकाल के लिए है और इसकी व्याख्या महज 14 वर्ष की कैद की सजा के रूप में नहीं जा सकती।

उन्होंने अपनी याचिका में कहा,‘‘जब मृत्यु दंड की जगह उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है, तब उसका सख्ती से पालन करना होता है, जैसा कि न्यायालय का निर्देश है और इसमें कटौती नहीं की जा सकती।’’

तेलंगाना के रहने वाले जी. कृष्णैया की 1994 में भीड़ ने उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जब उनके वाहन ने मुजफ्फरपुर जिले में गैंगस्टर छोटन शुक्ला की शवयात्रा से आगे निकलने की कोशिश की थी। उस वक्त आनंद मोहन विधायक थे और वो शवयात्रा में शामिल हुए थे। आरोप है कि आनंद मोहन ने भीड़ को उकसाया था, जिसके बाद भीड़ ने पीट-पीटकर डीएम की हत्या कर दी थी। 

    follow google newsfollow whatsapp