Amritpal Singh: तो क्या सरेंडर करने की तैयारी में था अमृतपाल? अमृतपाल सिंह दिल्ली में है या पंजाब में या नेपाल में... इस बीच खबर है कि वो पंजाब में ही है। होशियारपुर में जब पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अमृतपाल पुलिस को नहीं मिला।
Amritpal Singh: तो क्या सरेंडर की तैयारी में था अमृतपाल?
Amritpal Singh: तो क्या सरेंडर करने की तैयारी में था अमृतपाल? अमृतपाल सिंह दिल्ली में है या पंजाब में या नेपाल में... इस बीच खबर है कि वो पंजाब में ही है। होशियारपुर में जब पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अमृ
ADVERTISEMENT
Amritpal Singh: तो क्या सरेंडर की तैयारी में था अमृतपाल?
29 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 29 2023 8:07 AM)
पुलिस को जानकारी मिली की इनोवा गाड़ी में अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ मौजूद है। पुलिस ने गाड़ी ट्रेस कर ली। इसके बाद पुलिस गाड़ी के पीछे लग गई। पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट अमृतपाल की पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी (PB 10 CK 0527) का फगवाड़ा से ही पीछा कर रही थी। ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर होशियारपुर ज़िले के गांव मरनाईया के गुरुद्वारे में घुसा दी। उसके बाद गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर गाड़ी में सवार दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए। हालांकि इस तरह गाड़ी को छोड़कर भागने वाले कौन थे, कोई भी नहीं देख पाया ? पुलिस अब आसपास की सीसीटीवी चेक कर रही है। गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
जानकारी मिली है कि अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जालंधर वापस जा रहा था। इसके बाद पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी हो गई और आखिरी वक्त उसका प्लान बदल गया। ये सारी जानकारियां हिरासत में लिए गए दो लोगों ने पुलिस को दी।
पंजाब पुलिस ने जिन दो लोगों को हिरासत में लिया था, पंजाबी मूल के दोनों शख्स लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। ये पंजाब में अमृतपाल की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे थे। वहीं अब पता चला है कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत के साथ तीसरा शख्स भी मौजूद था। पंजाब पुलिस को देखकर तीनों इनोवा गाड़ी को छोड़कर भाग गए। इससे पहले अमृतपाल लखीमपुर खीरी में था।
ADVERTISEMENT