Amritpal News : अमृतपाल सिंह का करीबी सुरक्षाकर्मी तेजिंदर गोरखा बाबा अरेस्ट, यहां छुपा हो सकता है भगोड़ा

Amritpal Singh News : अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा गिरफ्तार.

punjab crime news

punjab crime news

23 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 23 2023 4:12 PM)

follow google news

Amritpal News : अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गोरखा बाबा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. ये हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था. अजनाला केस में भी तेजिंदर सिंह आरोपी रह चुका है. ये कहा जा रहा है कि तेजिंदर सिंह के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. जिसमें वो हथियारों से लैस दिखाई देता है. पुलिस ने तेजिंदर के दो करीबियों को भी हिरासत में ले लिया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

अमृतपाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ

अभी अमृतपाल की तलाश में कुल 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. अभी ये जानकारी मिली है 19 से 21 मार्चतक अमृतपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र मेंमौजूद रहा था. अमृतपाल जिस महिला केयहां रुका था उससे पूछताछ की गई है. इसमें पता चला कि अमृतपाल ने बताया था कि वो उत्तराखंड जा रहा है. लिहाजा, पंजाब पुलिस की एक टीम हरियाणा और उत्तराखंड में भी तलाशी अभियान चला रही है. इसके अलावा पुलिस उत्तराखंड से सटे नेपाल बॉर्डर के गांवों में भी तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल नेपाल व दूसरे देश के रास्ते विदेश भी भाग सकता है. लिहाजा, सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है. खासकर BSF और SSB को भी अलर्ट कर दिया गया है.

तेजिंदर सिंह पहले भी जेल जा चुका है. वो पहले शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ था. इसके अलावा अमृतपाल के साथ अजनाला में अटैक करने के मामले में भी तेजिंदर सिंह पर एफआईआर हुई थी. उस समय अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ तूफानी सिंह को छुड़ाने के दौरान हंगामा किया था. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp