देखें वीडियो - गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने प्रवचन दिया था

अमृतपाल ने गुरुदारे रोड़ेवाल में प्रवचन दिया था। इसका एक वीडियो सामने आया है।

 गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने प्रवचन दिया था

गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने प्रवचन दिया था

23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 10:11 AM)

follow google news

Amritpal New Video: अमृतपाल ने गुरुदारे रोड़ेवाल में प्रवचन दिया था। इसका एक वीडियो सामने आया है। जब पंजाब पुलिस ने उसे अरेस्ट किया, इससे पहले वो गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था। 

गौरतलब है कि 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे से जुड़े लोगों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में कई लोग जख्मी हुए थे, जिनमें पुुलिस वाले भी शामिल थे। इसके बाद से ही पंजाब पुलिस उसके पीछे पड़ गई थी। उसके खिलाफ एनएसए भी लगाया गया था। कई बार वो अपने साथ पप्पलप्रीत के साथ भी नजर आया। उसके कई वीडियोज भी सामने आए। पप्पलप्रीत को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। 

पुलिस का कहना है कि उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। 

    follow google newsfollow whatsapp