Amravati Murder Video : दुकान से घर जाते वक्त बाइक सवारों ने चाकू मारकर केमिस्ट की हत्या कर दी थी, देखिए ये वीडियो

Amravati Murder : उमेश कोल्हे की हत्या का सीसीटीवी भी सामने आया है। देखिए ये वीडियो। इस वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कोल्हे की हत्या की जा रही है।

CrimeTak

05 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Amravati Murder Video : नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन पर एक और ह्त्या (Murder) का मामला सामने आने पूरा देश हैरान है। उदयुपुर की तरह ही महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट (Chemist) के कत्ल का मामला सामने आया है और अब उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या का सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है। दुकान से घर जाते वक्त बाइक सवारों ने चाकू मारकर केमिस्ट की हत्या कर दी थी। देखिए ये वीडियो (Video) इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कोल्हे की हत्या की जा रही है।

अमरावती के सबसे बड़े मेडिकल स्टोर के मालिक उमेश कोल्हे इस दुनिया में नहीं हैं। 21 जून को उनकी हत्या कर दी गई। कोल्हे की हत्या की वजह से पर्दा उठ चुका है। गुनहगारों का चेहरा भी एक एक कर बेनकाब होता जा रहा है। साजिश की परतें साफ होती जा रही हैं। इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली अमरावती पुलिस ने पूरा मामला NIA को हैंडओवर कर दिया है। और इन सबके बीच सामने आया है ये सीसीटीवी VIDEO

NIA के लिए ये वीडियो और ऐसे अन्य वीडियो काफी अहम साबित हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी तस्वीरें वारदात के समय की हैं। उस वक्त उमेश कोल्हे अपनी केमिस्ट शॉप बंद कर घर को लौट रहे थे। इसी जगह पर उनकी हत्या कर दी गई थी। धुंधली तस्वीरों में दिख रहे ये आरोपी शोएब, शमीम और अतीक बताए जा रहे हैं।

अमरावती कत्ल की जांच का जिम्मा संभालने के बाद NIA अधिकारी पूरी तरह एक्शन में हैं। सूत्रों की मानें तो अमरावती में मौजूद NIA की टीम कभी भी मौका ए वारदात पर जा सकती है और क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है।

जांच के नजरिए से क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाना काफी अहम है। क्योंकि कत्ल की गुत्थी पूरी तरह सुलझाने के लिए बारीकी से हर पहलू को समझना जरूरी है। इसी वजह से 7 गिरफ्तार आरोपियों से सोमवार से लगातार पूछताछ हो रही है। अमरावती में ही किसी अज्ञात जगह पर NIA के अधिकारी सवालों की लंबी लिस्ट के साथ आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।

NIA ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया है और अब ब्रैक फ्रीडम और रहबरियाग्रुप के व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और अन्य लोगों से पूछताछ हो रही है।

    follow google newsfollow whatsapp