Amravati Murder Case : अमरावती में दोस्ती पर खंजर (Knife) चलने के बाद धमकी की बोली सामने आ रही है। कई लोगों द्वारा नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन (Support) में व्हाट्सऐप स्टेटस (Whatsapp Status) लगाने वाले लोगों को धमकी (Threat) देने के कई मामले सामने आए हैं। व्हाट्सएप में नूपुर (Nupur) को समर्थन करने वाला स्टेटस लगाने वालों को धमकियां दी जा रही हैं। क्राइम तक के पास ऐसी ऑडियो (Audio) क्लिप मौजूद है जिसमें नूपुर शर्मा का स्टेटस लगाने वाले को बाकायदा धमकाया जा रहा है।
Amravati Murder : नूपुर का समर्थन करने वालों को मिल रही हैं फोन पर धमकी, सुनिए कैसे दी धमकी?
Nupur Sharma News : अमरावती में नूपुर का समर्थन करने वालों को कथित रुप से रहबर ग्रुप की तरफ से फोन पर धमकियां जा रही हैं। मोबाइट स्टेटस लगाने पर मिल रही हैं धमकियां।
ADVERTISEMENT
04 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
एक ऑडियो में धमकी देने वाला शख्स खुद को रहबर हेल्पलाइन का बता रहा है। आपको बता दें कि अमरावती के उमेश कोल्हे मर्डर का मास्टरमाइंड इरफान शेख रहबर हेल्प लाइन का संचालक है। धमकी से डर कर जब शिकायतकर्ता नूपुर शर्मा का स्टेटस लगाने के लिए माफी मांगता है तो धमकी देने वाला शख्स फोन पर कह रहा है कि माफी वीडियो बनाकर भेजो, इसे वायरल करेंगे।
ADVERTISEMENT
ऐसा ही एक मामला अमरावती में दुकानदार का भी पुलिस के सामने आया है। इस व्यापारी ने जब नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया तो उसे भी धमकी का फोन किया गया। इतना ही धमकी देने वाले ने कहा कि वह माफी मांगे। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
क्राइम तक इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन अमरावती पुलिस ने एक शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया है और दोनों केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि टीमें हर एंगल पर जांच कर रही है।
दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे का कत्ल कर दिया गया था। उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। इल्जाम है कि बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
हाल ही में ऐसा मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया था। उदयपुर में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने को लेकर कन्हैयालाल नाम के टेलर की हत्या कर दी गई थी। इस कत्ल से पहले, कत्ल के दौरान और कत्ल के बाद आरोपियों ने बाकायदा वीडियो जारी किया था।
ADVERTISEMENT