America Man Gunshot: अमेरिका (America) से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक अमेरिकी राज्य ओहियो में आंध्र प्रदेश के एक 24 साल के लड़का अमेरिका में मास्टर्स डिग्री कर रहा था. लेकिन एक दिन अचानक पेट्रोल पंप (Petrol Pump Gun shot) पर गोली चलने से उसकी मौत हो गई. इसी जगह पर पीड़ित काम कर रहा था. मृतक की पहचान साईश वीरा के रूप में हुई है और ये घटना गुरुवार को राज्य के कोलंबस डिवीजन में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साईश आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. 20 अप्रैल, 2023 को 12:50 बजे कोलंबस पुलिस अधिकारियों को डब्ल्यू. ब्रॉड स्ट्रीट के 1000 ब्लॉक में कथित शूटिंग के लिए भेजा गया था. अधिकारियों ने एक पीड़ित का पता लगाया, जिसकी पहचान साईश वीरा के रूप में हुई है, जो बंदूक की गोली के घाव से पीड़ित था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
अमेरिका में भारतीय शख्स की पेट्रोल पंप पर गोली चलने से हुई मौत
America Man Gunshot: पेट्रोल पंप पर गोली चलने से अमेरिका में भारतीय शख्स की हुई मौत.
ADVERTISEMENT
Social Media
23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 6:01 PM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT