अमेजन मैनेजर की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया, 3 अब भी फरार, सीसीटीवी में दिख रहे सभी गुनहगार

Amazon Manaeger Murder Case One Arrest : दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार की रात रोड रेज के मामले में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी थी जिसमें अमेजॉन के सीनियर मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्

सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार हुआ बिलाल

सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार हुआ बिलाल

31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 10:44 AM)

follow google news

हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Amazon Manager Murder Case: दिल्ली का भजनपुरा गोलीकांड असल में रोड रेज का मामला निकला ..। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गुरुवार की सुबह इस वारदात के मुख्य आरोपी माया उर्फ समीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में एक आरोपी बिलाल गनी उर्फ मालू को गिरफ्तार किया है..। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक गली में बाइक निकालने को लेकर हुए झगड़े में आरोपी माया ने मामा और भांजे को बेहद पास से गोली मार दी थी। इस वारदात में अमेजन के मैनेजर की मौत हो गई ...उनके साथ बाइक पर बैठे मामा गंभीर रूप से घायल है.. दिल्ली के भजनपुरा में मामा और भांजे को रोड रेज में पांच बदमाशों ने गोली मार दी। भांजे हरप्रीत गिल की सिर में गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई । हालांकि ये सारा वाकया एक सीसीटीवी में कैद हो गया। ये वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में उस वक्त हुई जब देश की राजधानी में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और जर्रे जर्रे पर पुलिस का पहरा ममौजूद है। क्योंकि सारा बंदोबस्त G 20 सम्मेलन के लिए खास सुरक्षा एहतियात बरत रहा है।

भजनपुरा की इसी गली में हुई थी रोड रेज, और अमेजन का मैनेजर हरप्रीत गिल जिसको गोली मारी गई

तंग गली में हुआ था झगड़ा

खुलासा है कि पांच बदमाश शराब पार्टी के बाद दो टू व्हीलर पर तेज रफ्तार से भजनपुरा की गलियों से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तंग गली में बहस के बाद बदमाशों ने हरप्रीत और गोविंद को गोली मार दी  एक लडके की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें फायरिंग करता दिख रहा है। सीसीटीवी में दिखा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार मामा और भांजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फिर वहां से फरार हो गए। इस घटना में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, मामा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मरने वाला हरप्रीप गिल ई-कॉमर्स कंपनी में सीनियर मैनेजर था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने में तो कोई देरी नहीं लगाई। मौका ए वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई। 

बाइक पर थे मामा भांजे

मामला भजनपुरा इलाके के सुभाष विहार का है. यहां रहने वाला 36 साल का हरप्रीत सिंह अपने मामा गोविंद के साथ मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर कहीं जा रहा था। रास्ते में गली नंबर आठ के पास पांच लोगों के साथ उनकी लड़ाई हो गई। मामसा रोड रेज का था और बदमाशों ने मामा-भांजे को बेहद नजदीक से उनके सिर पर गोली मार दी। गोविंद को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे दिलशाद गार्डन स्थित गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल गोविंद का इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया एक आरोपी बिलाल

10 मिनट में आने की बात कहकर गया था

मरने वाले हरप्रीत के पिता करनैल सिंह ने बताया कि हरप्रीत यही बोलकर गया था कि 10 मिनट में आ रहा है। इसके बाद वो अपने मामा गोविंद के पास सुभाष मोहल्ला पहुंचा। दोनों सिल्वर कलर की स्प्लेंडर पर सवार होकर कहीं जाने लगे। रास्ते में उन्हें स्कूटी पर सवार पांच लड़कों ने रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्होंने टारगेट करके हरप्रीत के सिर पर गोली मारी।  

सीसीटीवी में दिखे आरोपी

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय तिर्की के मुताबिक, पुलिस ने स्पॉट से कुछ सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं जिसमे आरोपी भागते हुए नजर आ रहे हैं. परिवार और पुलिस का कहना है हरप्रीत को सिर में करीब से गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि, गोविंद के भी एक सिर के पास गन शॉट इंजरी है. हत्या की वजह आपसी झगड़ा है। दोनों पक्षों के बीच गाड़ी को रास्ता न देने को लेकर विवाद हुआ था। रोड रेज में फिर आरोपियों ने गोलीबारी कर दी।

दिल्ली का माया गैंग

जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड का आरोप नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के माया गैंग पर  है। ये गैंग नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक्टिव है और इसका लीडर समीर उर्फ माया, डॉन बनने की तमन्ना से इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ अपने फोटो और वीडियो डालता रहता है। समीर उर्फ माया के ऐसी कई वीडियो इंस्टाग्राम पर हैं जिसमें उसने डॉन की तरह गन के साथ कई फोटो खिंचवाए हैं और वीडियो भी बनाए हैं। पुलिस का कहना है कि समीर की उम्र करीब 19 साल है और जब ये नाबालिग था तो इस पर तीन मामले दर्ज थे। जिनमें से एक कत्ल का भी मामला है. डीसीपी ने कहा कि आरोपियों की लोकेशन पता लगा ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

    follow google newsfollow whatsapp