सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की मौत, बेटा पूर्व सांसद मानवेंद्र की हालत गंभीर, इस जगह पर हुआ एक्सीडेंट

former Union Minister Jaswant Singh : पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे-बहू की कार का एक्सीडेंट. अलवर के नौगांवा के पास हुआ हादसा, बहू की मौत. बेटा व पोता घायल.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे-बहू की कार का एक्सीडेंट. बहू चित्रा सिंह की मौत. बेटा

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे-बहू की कार का एक्सीडेंट. बहू चित्रा सिंह की मौत. बेटा

30 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 30 2024 9:10 PM)

follow google news

देव अंकुर की रिपोर्ट

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए एक भयंकर सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की मौत हो गई. बहू चित्रा सिंह के पति मानवेंद्र सिंह पूर्व सांसद रहे हैं. अलवर के नौगांवा एरिया में हुए इस हादसे में मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज अलवर के सोलंकी अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि ये हादसा जब हुआ उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ही कार चला रहे थे और उनकी पास वाली सीट पर उनकी पत्नी चित्रा सिंह बैठी थीं. मानवेंद्र का बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे थे.

अस्पताल ले जाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे व पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह

दिल्ली से जयपुर जाते समय हुआ हादसा


राजस्थान के बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा और बेटे हमीर सिंह के साथ दिल्ली से जयपुर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रसगन और खुशपुरी के बीच अचानक गाड़ी का संतुलन खराब हो गया. जिस वजह से उनकी कार पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे की गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अलवर के सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चित्रा सिंह का शव राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.  जानकारी मिली है कि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे का अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस हादसे को लेकर एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह का कहना है कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp