Bihar: पटना (Patna) में हाथी वाले मुखिया के नाम से फेमस और अपने हाथियों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति लिखने वाले शख्स अख्तर इमाम (Patna Elephant Man Akhtar Imam) की बुधवार को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. दानापुर के फुलवारीशरीफ इलाके में जानीपुर थाना अंतर्गत मुर्गियाचक में हत्या (Murder) की ये घटना हुई जहां अख्तर इमाम नामक इस शख्स को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया.
कोरोडों की संपत्ति हाथी ने नाम करने वाले शख्स की गोलियों से छलनी कर हत्या
Patna के हाथी वाले मुखिया के नाम से मशहूर अख्तर इमाम को शूटर्स ने दिनदहाड़े 8 गोलियां मारी जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. पटना एम्स के डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया,
ADVERTISEMENT
03 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
बताया जाता है कि एक के बाद एक अख्तर को आठ गोलियां पेट और कनपटी में उतारी गई हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले भी अख्तर पर हमले हुए थे तब जमीनी विवाद सामने आया था. इस बार भी कयास लगाया जा रहा है कि परिवारिक जमीनी विवाद के मामले को लेकर के गोलियां मारी गई हैं. अख्तर इमाम वही शख्स हैं जो हाथी वाले मुखिया के नाम से जाने जाते थे.
हाथी के नाम कर दी थी 5 करोड़ की संपत्ति
अख्तर ने अपने 2 हाथी के नाम पर लगभग 5 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर दी थी. बताया जाता है कि बुधवार को वो अपने हाथीशाला में काम कर रहे थे उसी दौरान दो की संख्या में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और एक के बाद एक आठ गोलियां उनके शरीर में उतार दी. घायल अवस्था में स्थानीय लोग और पुलिस को जानकारी जब हुई तो पुलिस से लेकर के पटना एम्स पहुंचे जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है वहीं पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी है कि आखिर हत्या करने वाला शख्स कौन है.
अख्तर इमाम दोनों हाथियों को अपने घर का सदस्य मानते थे और उन्होंने पहले भी कहा था की वह इनके बिना वह नहीं रह सकते. अख्तर अपनी पत्नी को तलाक दे चुके थे और राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में रहते थे. अख्तर ने 12 वर्ष की उम्र से ही महावत का काम कर रहे थे उनके पिताजी और दादाजी भी महावत थे.
ADVERTISEMENT