अखिलेश यादव का करीबी सपा नेता पहुंचा जेल, फर्जी दस्तावेजों पर लोन लेकर लगाया बैंक को चूना

Agra News: आगरा पुलिस ने 2020 से पिछले तीन साल से चल रहे जालसाजी के एक मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी विपिन यादव (Vipin Yadav) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया

Crime News

Crime News

22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:40 PM)

follow google news

Agra News: आगरा पुलिस ने 2020 से पिछले तीन साल से चल रहे जालसाजी के एक मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी विपिन यादव (Vipin Yadav) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. सिकंदरा क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से 5.39 लाख रुपये का लोन लिया. बैंक के जांच प्रबंधक सुमित पांडे ने 2020 में मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि विपिन ने लोन के लिए आवेदन करते समय कई फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.

 विपिन ने खुद को एक बैंक कर्मचारी के रूप में गलत तरीके से पेश किया था, फर्जी वेतन पर्चियां जमा की थीं और गलत पते की जानकारी दी थी. मंजूरी के बाद जब लोन चुकाने के लिए कहा गया तो विपिन यादव ऐसा करने में असफल रहे. उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की जांच करने पर, बैंक को पता चला कि वे सभी नकली थे. सिकंदरा थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी विपिन यादव

कहा जाता है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े और आगरा महानगर क्षेत्र में जिला सचिव के पद पर रहे विपिन यादव ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया था. लोगों पर प्रभाव जमाने के लिए वह अक्सर सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तस्वीरें पोस्ट करते थे. विपिन यादव आगरा में कई विवादों में रहे हैं, जिससे पार्टी के कई सदस्यों के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं.

विपिन यादव ने क्रेडिट कार्ड के जरिए पर्सनल लोन हासिल कर एचडीएफसी बैंक से 5.39 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की. 2018 में उन्होंने क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी की. बैंक प्रबंधक सुमित पांडे ने खुलासा किया कि विपिन यादव ने बैंक को फर्जी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और गलत रोजगार रिकॉर्ड प्रदान करके धोखाधड़ी की थी. जब बैंक ने भुगतान की मांग की तो आरोपी विपिन यादव धमकी पर उतर आया। एचडीएफसी बैंक के जांच प्रबंधक सुमित पांडे ने कोर्ट में विपिन यादव के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. अब तीन साल बाद पुलिस ने आरोपी विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp