देखिए मोहाली में हुए मर्डर की LIVE तस्वीरें, 9 गोलियां लगने के बाद भी ज़िंदा था वो...

Akali youth leader gunned down in Mohali

CrimeTak

08 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

इन गोलियों का निशाना बने थे अकाली दल युवा के नेता विक्की मिडुखेड़ा जिनका असली नाम विक्रमजीत सिंह है ।विक्की मटौर इलाक़े में एक प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आए थे। सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे जब वो ऑफ़िस से बाहर निकले तो पहले से तैयार दो हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। विक्की अपनी गाड़ी से उतरकर भागे लेकिन शूटरों ने उनका पीछा कर उन्हें गोलियों से भून डाला।

विक्की को आसपास के लोग अस्पताल भी लेकर गए लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी । वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो प्रॉपर्टी डीलर की दुकान के ठीक बाहर लगा हुआ था।

विक्रमजीत सिंह उर्फ विकी मिड्डुखेड़ा जहाँ एक तरफ़ युवा अकाली दल के नेता थे तो इससे पहले पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में भी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रह चुके थे।

पंजाब में जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं और मामला अकाली दल से जुड़ा हुआ है लिहाज़ा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है और CCTV फ़ुटेज के अलावा अन्य कई लीड्स पर काम कर रही है मोहाली के SSP सतिंदर सिंह का कहना है कि जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

हालांकि इस कत्ल की जिम्मेदारी फेसबुक के जरिए पंजाब के ही देवेन्द्र भंभिया गैंग ने ली है। विक्की को लॉरेंस विश्नोई का गैंग मेंबर समझा जाता था जिसकी वजह से देवेन्द्र भंभिया गैंग के लोग उसे मारने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में बीस राउंड फायरिंग की गई थी जिसमें से 9 गोलियां विक्की को लगी थीं।

पुलिस के मुताबिक हमलावर आई 20 में आए थे। कुल मिलाकर चार बदमाश उस कार में सवार थे। जिसमें में से दो ने विक्की को अपनी गोलियां का निशाना बनाया जबकि दो कार में ही मौजूद थे। दोनों गैंग के बीच लंबे वक्त से अदावत चली आ रही है ।

साल 2016 में पंजाब पुलिस ने देवेन्द्र भांभिया को भटिंडा में एनकाउंटर में मार गिराया था। पिछले साल ही देवेन्द्र भांभिया गैंग ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे बरार को ढेर कर दिया था।

    follow google newsfollow whatsapp