Ajay kumar Mishra Statement: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी फिर सुर्खियों में है। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के बारे में कह रहे हैं, ''राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई, इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं। राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोग आ जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता।''
देखें वीडियो - Ajay kumar Mishra Statement: 'राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी, मैं ऐसे लोगों का जवाब भी नहीं देता'
Ajay kumar Mishra Statement: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने कहा, 'राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है, दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई।'
ADVERTISEMENT
23 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
ADVERTISEMENT
अजय कुमार मिश्रा अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हर कदम पर समर्थन देने के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, 'आप लोगों ने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया कि मैं दुनिया से लड़ रहा हूं। चाहें छद्म मीडिया हो, छद्म किसान हों, ऐसे गैर राष्ट्रवादी राजनीतिक दल, विदेशों में हमारे दुश्मन, आतंकी हों, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हैं, मैं नहीं समझता था कि आपने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया है।'
उन्होंने कहा, 'ऐसे लोग हैं, मेरे खिलाफ 30-40 साल से लड़ रहे हैं, लेकिन कभी हरा नहीं पाए। मैं आराम से चलता हूं। मैं कुछ नहीं बोलता हूं। हमने कहावत सुनी है कि हाथी अपने रास्ते पर चलता है, कुत्ते भौंकते रहते हैं। मैं लखनऊ जाता हूं गाड़ी से, गाड़ी तेज रफ्तार जा रही होती है, कई बार सड़क पर कुत्ते भौंकने लगते हैं, कई बार वे पीछे दौड़ने लगते हैं, ऐसा उनका स्वभाव है, लेकिन इन लोगों की हिम्मत नहीं है, मेरे सामने आने की। जब जब सामने आए हार का सामना करना पड़ा।'
ADVERTISEMENT