तीन शूटर 'राधे-राधे' कहकर मिले, फिर बोले, 'तोता उड़ा दिया', गैंग्स्टर की 'गर्लफ्रेंड' से कहानी में ट्विस्ट

Suraj Maan Murder Case : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सूरज मान मर्डर केस में जब आगे बढ़ी तो उसे हत्या की इस कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और एक गैंग्स्टर की गर्लफ्रेंड नज़र आई।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

21 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 21 2024 10:55 AM)

follow google news

Murder Story: क्राइम का कोई भी किस्सा  उस वक़्त और भी ज़्यादा रोमांचकारी हो जाता है जब उसमें इस्तेमाल होने वाले कोडवर्ड का पूरा सच सामने आ जाता है। खासतौर पर जब बात गैंग्स्टरों और उनके जुर्म की चलती है तब ऐसे कोडवर्ड किस्से को और भी ज़्यादा हैरतअंगेज और दिलचस्प बना देते हैं। 

एक कत्ल और हड़कंप

असल में पिछले महीने ही दिल्ली से सटे नोएडा में एक कत्ल हुआ तो चारो तरफ हड़कंप मच गया। ये कत्ल हुआ था एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान का। जिसे 19 जनवरी को नोएडा के सेक्टर 104 में एक जिम के बाहर गोली मारी गई थी। और तभी से ये बात दबी दबी जुबान से हो रही थी कि हो न हो इस हत्या के मामले में किसी और का नही बल्कि गैंग्स्टरों का ही हाथ हो सकता है? पुलिस ने इस बारे में अंदेशा भी जताया था। कुछ दिनों बाद ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। और उन्हीं शूटरों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उनके मुंह से जो सच निकलकर सामने आया वो किसी फिल्मी शूटआउट के किस्से से कम नहीं था। 

19 जनवरी को नोएडा में एयर लाइन क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या हुई

कत्ल का इशारा जेल से आया

असल में दिल्ली पुलिस ने सूरज मान की हत्या के सिलसिले में दो गैंग्स्टरों को पकड़ा था। ये दोनों गैंग्स्टर असल में जाने माने शूटर थे। अब्दुल कादिर औ कुलदीप। पुलिस ने जब दोनों का मुंह खुलवाया तो ये बात खुली कि सूरज मान की हत्या दिल्ली की मंडोली जेल में बंद गैंग्स्टर कपिल मान ने करवाई है। कपिल दिल्ली के खेड़ा खुर्द का रहने वाला था और पिछले काफी अरसे से जेल में बंद था। और उसी ने दिल्ली के जाने माने गोगी गैंग के जरिए इस हत्या को अंजाम दिया। कपिल मान ने गोगी गैंग के रोहित मोई से इस हत्या के बारे में कहा। रोहित मोई ने अपने शूटरों को इस काम पर लगाया साथ ही उसने अपना पिस्तौल भी शूटरों को दिया था। रोहित मोई के कहने पर ही गैंग्स्टर नवीन शर्मा ने शार्प शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को पिस्तौल और 95-95 हजार रुपये भी दिए थे। पिस्तौल देकर नवीन ने शूटरों से बस इतना ही कहा था कि किसी को हथियार दिखाकर बस डराना है। लेकिन कुछ रोज बाद ही दोनों शार्ट शूटरों की जेल में बंद रोहित मोई और कपिल मान से बात हुई और टारगेट फिक्स हो गया। 

राधे राधे कहकर मिला तीसरा शूटर

टारगेट फिक्स होने के बाद अब्दुल कादिर और कुलदीप ताक में घूम ही रहे थे तभी उन्हें ये मैसेज मिला कि उन्हें एक तीसरा शूटर भी ज्वाइन करने वाला है, और उसके मुताबिक ही काम करना होगा। इसके बाद ये शूटर यानी अब्दुल कादिर और कुलदीप जब टारगेट के लिए 15 जनवरी को हाजीपुर चौराहे पहुँचे तो वहां उन्हें एक बंदा आकर मिला और राधे राधे करके उनके साथ बात करने लगा। उसकी बातों से ही अब्दुल कादिर औरकुलदीप को पता चला कि इसे ही रोहित मोई ने भेजा है। उस बंदे को ये दोनों ही न तो जानते थे और न ही पहचानते थे। इसी बीच अब्दुल कादिर के पास एक मैसेज आया जिसमें राधे राधे लिखा था और सामने आ चुके उस बंदे के बारे में थोड़ी डिटेल थी। अब तीनों एक साथ मिले और वहां से उसी जिम के पास जाकर खड़े हो गए जहां सूरज मान को आना था। तीनों वहां काफी देर तक खड़े रहे लेकिन उन्हें सूरज मान नहीं मिला। असल में उस रोज सूरज मान जिम गया ही नहीं था। 

दो बार बैरंग लौटे शूटर

इसके बाद जो तीसरा बंदा आया था उसने अब्दुल कादिर और कुलदीप को अपनी ही बाइक से चिल्ला गांव होते हुए दिल्ली ले गया। इसके बाद ये तीनों 17 जनवरी को उसी जगह पर मिले। उस रोज भी अब्दुल कादिर और कुलदीप कैब से वहां पहुँचे थे जबकि तीसरा अपनी बाइक से। मिलते ही तीनों ने एक दूसरे को राधे राधे कहा। लेकिन इत्तेफाक से उस रोज भी ये तीनों खड़े रहे और सूरज मान उस रोज भी जिम नहीं पहुँचा। तीनों फिर अलग अलग हो गए और अपने अपने रास्ते लौट गए। 

पुलिस के सामने शूटरों ने खोला मुंह

तोता उड़ा दिया

दो दिन के बाद यानी 19 जनवरी को तीनों ने फिर उसी जगह मीटिंग रखी। और उस रोज सूरज भी जिम आया था जिसे अब्दुल कादिर ने देख भी लिया था। उसी दिन इन तीनों ने सूरज मान को उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया जब वो जिम से निकलकर अपनी कार से वापस जाने वाला था। सूरज मान को गोलियों से छलनी करने के बाद ये तीनों ही पल्सर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हुए। तीसरा शूटर ही बाइक ड्राइव कर रहा था और उस रोज उसने हेडफोन लगा रखा था। वारदात के समय अब्दुल कादिर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे। बदमाशों ने भागते समय अथॉरिटी के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे नाइन एमएम की पिस्टल फेंक दी थी। अब्दुल कादिर के जरिए पुलिस को पता चला कि असल में वो तीसरा हेडफोन के जरिए जेल में बंद गैंग्स्टरों के संपर्क में था और लगातार उनसे बात कर रहा था। और कुछ देर मोटरसाइकिल भगाने के बाद उसने जोर से कहा था, तोता उड़ा दिया है, दोनों को लेकर निकल आया हूं। 

कहानी में गर्लफ्रेंड का ट्विस्ट

इस कहानी में उस वक्त ट्विस्ट आया जब पुलिस को ये पता चला कि मर्डर के पीछे एक वजह कपिल मान की एक कथित गर्लफ्रेंड काजल नाम की लड़की भी है। तो पुलिस उस काजल की तलाश में इधर उधर भटक रही है लेकिन अभी तक पुलिस को उस काजल का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसा पुलिस को अंदेशा है। जाहिर है पुलिस के लिए ये इत्तेला जेल में बंद गैंग्स्टर कपिल मान से तगड़ी पूछताछ की एक और वजह भी बन जाती है। लिहाजा पुलिस अब कपिल मान का मुंह खुलवाएगी, मुमकिन है कि सूरज मान की हत्या का असली राज जेल से ही बाहर आए। 

    follow google newsfollow whatsapp