पैसों के लिए ब्राज़ील की एयरफ़ोर्स अधिकारी ने उतारी वर्दी, बनी सोशल मीडिया की नई सनसनी

एयरफोर्स की वर्दी उतारकर उसने मचाई सनसनी, ग्लैमर वर्ल्ड की नई मॉडल, ONLY FOR FANS Brazilian Model, AIR Force Lieutenant become model, world news, glamour world, read more news in hindi

CrimeTak

17 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

वर्दी उतारकर मचाई सनसनी

WORLD CRIME NEWS: ग्लैमर की दुनिया में इन दिनों एक नाम ग़ज़ब की सनसनी फैला रहा है। ONLY FANS STAR के बीच में इस नाम ने अपनी नई और अलग पहचान भी बना ली है। सोशल मीडिया में इस नाम के इतने दीवाने हो गए हैं कि दुनिया भर में इसके फॉलोअर्स की तादाद दिन दूनी और रात चौगुनी रफ़्तार से बढ़ रही है। इस नई सनसनी का नाम है ‘काका डिनिज़’ (CaCa Diniz)

काका डिनिज का पूरा नाम है एक्सासिया मारिना योर्ग डिनिज़ (Acassia Marina Jorge Diniz)। ब्राज़ील की रहने वाली काका डिनिज़ 11 साल गुमनामी की ज़िंदगी बिताने के बाद अब चमक दमक वाली दुनिया में अलग और नया धमाका करने की धुन में लगी हुई है। काका गिनिज 11 सालों तक ब्राजील एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट की वर्दी पहने रही।

ग्लैमर वर्ल्ड में मच गया हंगामा

LATEST WORLD NEWS: लेकिन अपनी गुमनामी से परेशान होकर आखिरकार काका डिनिज ने ब्राजील की डिफेंस सर्विस को आखिरी सलाम कर दिया और यूनिफॉर्म उतारकर जो कैमरे का रुख किया तो ग्लैम वर्ल्ड में हंगामा हो गया।

काका डिनिज उसका असली नाम नहीं है। ये नाम तो उसने ONLY FANS STAR के प्लेटफॉर्म पर अपनी नई पहचान के तौर पर रखा है। लेकिन जैसे ही उसने इस प्लेटफॉर्म पर अपने फोटो और वीडियोज़ डाले तो उसे देखने वालों की लाइन लग गई।

एक रात हो गया कमाल

WORLD STORY IN HINDI: और जिस रोज उसने समंदर के किनारे बिकिनी में अपना फोटो शूट डाला तो सोशल मीडिया पर उसे पसंद करने वालों का तांता लग गया। उसी रात उसके पेज पर 19000 फॉलोअर्स झलकने लगे।

ब्राज़ील के पारा स्टेट के रहने वाली कारा डिनिज ने सोशल मीडिया पर एक साथ कई रोल में खुद को पेश किया है। वो डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है, वो फिजिकल एडूकेशन टीचर है और इससे भी बड़ी बात वो खिलाड़ियों के लिए न्यूट्रीशिंस बताने वाली एक्सपर्ट के तौर पर अपनी पहचान बना रही है।

लेकिन काका डिनिज ने ये बात एकदम साफ कर दी है कि वो सोशल मीडिया पर धमाका करके महज सनसनी ही नहीं फैलाना चाहती बल्कि यहां से उसका दौलत कमाने का इरादा है। उसने ये भी कहा कि अब अगर उसने वर्दी उतारी है तो वो एडल्ट एंटरटेंमेंट की वेबसाइट पर भी धड़ल्ले से अपने कदम रखने को तैयार है। गरज सिर्फ इतनी कि उसे पैसा चाहिए।

    follow google newsfollow whatsapp