फतेहपुर सीकरी किला में दोस्तों संग सेल्फी ले रही फ्रांस की महिला टूरिस्ट रेलिंग टूटने से गिरी, दर्दनाक मौत

Tragic accident french female tourist died : फतेहपुरी सीकरी किला आई फ्रेंच महिला टूरिस्ट की मौत. 9 फुट पर रेलिंग टूटने से गिरी थी.

French Female Tourist Died in Fatehpur Sikri Fort : Tragic Accident

French Female Tourist Died in Fatehpur Sikri Fort : Tragic Accident

21 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:30 PM)

follow google news

फतेहपुर सीकरी से सिराज कुरैशी की रिपोर्ट

Fatehpur Sikri Fort Tragic French Women Death : आगरा के फतेहपुर सीकरी में विदेशी टूरिस्ट के साथ एक बेहद दर्दनाक घटना हुई. यहां एक फ्रांसीसी महिला की मौत हो गई. असल फ्रांस से आई महिला टूरिस्ट फतेहपुर सीकरी किले के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास तुर्की सुल्ताना पैलेस में सेल्फी ले रही थी उसी समय रेलिंग टूट गई और वो करीब 9 फुट नीचे गिर गई. जिसके बाद उसे जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक काफी खून बहने से उस विदेशी महिला की मौत हो गई. इस हादसे से विदेशी पर्यटकों में काफी निराशा है. 

French Female Tourist Died in Fatehpur Sikri Fort : Tragic Accident

9 फुट की ऊंचाई से रेलिंग टूटने से गिरी थी फ्रेंच महिला

French Female Tourist Died : इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे फ्रेंच महिला ऊंचाई से गिरने के बाद बेहोशी की हालत में है और उसकी दोस्त उसे उठाने की कोशिश में हैं. बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी लड़कियों का एक ग्रुप फतेहपुर सीकरी किला घूमने आया था. ये लोग तुर्की सुल्ताना पैलेस में जगह एकत्र होकर सेल्फी ले रही थीं. चूंकि लकड़ी की रेलिंग थी जो एक साथ कई लोगों के एकत्र होने से अचानक टूट गई. जिससे एक फ्रांसीसी महिला करीब 9 फुट नीचे गिर गई. 

उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां मौत हो गई. इस मामले की जानकारी अब फ्रांस दूतावास को दी जा रही है. मरने वाली महिला की उम्र करीब 60 साल थी. बताया जा रहा है कि इस स्थान पर कोई एंबुलेंस भी नहीं थी. 108 नंबर सूचना देने पर करीब 20 किमी दूर से एंबुलेंस को बुलाया गया. जिसे आने में काफी समय लग गया. बताया जा रहा है कि अगर तुरंत एंबुलेंस मिल जाती तो शायद महिला की जान बच सकती थी.

    follow google newsfollow whatsapp