राहुल कंवल की रिपोर्ट
AGNIPATH UPDATE : अग्निपथ पर आर्मी चीफ बोले - अगले दो दिनों में जारी होगी अधिसूचना, जल्द शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
AGNIPATH UPDATE : सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' पर बवाल के बीच सेना ने ऐलान किया है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ADVERTISEMENT
17 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो बल में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके।
ADVERTISEMENT
जनरल पांडे ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में 'अग्निवर' के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।
वहीं, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ADVERTISEMENT